Categories: Crime

बलिया की प्रमुख खबरें Pnn24-news पर

अन्जनी राय / वेदप्रकाश शर्मा

बलिया में 17195 परीक्षार्थी देंगे यूपी टीईटी की परीक्षा

बलिया : 19 दिसम्बर को होने वाली यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सभी केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक की। बताया कि प्राथमिक में 7248 व उच्च प्राथमिक में 9947 परीक्षार्थी बैठेंगे। प्राथमिक स्तर के लिए आठ व उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 11 केन्द्र बनाये गये है। कहा कि अगर किसी को कोई भी समस्या हो तो पहले बता दें। परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराना सबकी जिम्मेदारी है। परीक्षार्थियों को दिक्कत न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखना है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों के आने से भीड़ होगी, लिहाजा इस सम्बन्ध में पर्याप्त व्यवस्था के लिए एसपी को अवगत करा दिया जाए। रेलवे स्टेशन व रोडवेज पर बकायदा बैनर के साथ पूछताछ केंद्र स्थापित हो, ताकि बलिया से अनजान छात्रों को केंद्र तक पहुंचने में सहयोग मिल सके। केंद्र पर प्राचार्य/प्रधानाचार्य बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्देश पुस्तिका का अच्छी तहर अध्ययन कर लेंगे, ताकि सम्बन्धित पूरी जानकारी हो जाए। परीक्षा से एक दिन पहले अर्थात रविवार को कक्ष निरीक्षकों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश देंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने कहा कि अगर कक्ष निरीक्षक की कमी होगी तो पहले बता देंगे, व्यवस्था कर दी जाएगी।

ठंड ने ली एक और जान, जनपद में ठंड से मरने वालों की संख्या पहुंची छः

बलिया : कड़ाके की ठंड से बलिया में एक और युवक की मौत हो गयी। इस तरह ठंड से मरने वालों की संख्या 06 पहुंच गयी। बताते चलें कि बुधवार को सुबह हल्दी थाना क्षेत्र के बलिहार निवासी रामजी कमकर (40) पुत्र स्वर्गीय हिरा कमकर (ट्रैक्टर चालक) ठण्ड की चपेट में आ गया। इलाज के दौरान रामजी की मौत हो गई।

सड़क दुर्घटनाओं में तीन घायल, दो की हालत गंभीर

बलिया : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक वृद्ध महिला समेत तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर कराया गया. चिकित्सकों ने दो की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.
बताते चलें कि बुधवार की सुबह मुड़ेरा चट्टी पर बाइक की धक्के से मुड़ेरा निवासी 65 वर्षीया तेतरी देवी गम्भीर रूप से घायल हो गयी. वहीं, नगरा मार्ग स्थित ब्लाक मोड़ पर बाइक एवं साइकिल की टक्कर में दो लोग घायल हो गए, जिसमे साइकिल सवार कोतवाली क्षेत्र के महराजपुर निवासी गणेश (25) तथा बाइक सवार पकड़ी थाना के बिरपुरा निवासी बृजेश कुमार (36) घायल हो गए. इनमें बृजेश कुमार एवं तेतरी देवी की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।

गीता श्लोकों का सारगर्भित प्रवचन सुन भाव विह्वल हुए श्रोता

बलिया : बेल्थरा रोड में अद्द्वेत शिव शक्ति परम धाम में चल रहे ज्ञानयज्ञ एवं गीता प्रवचन में श्रद्धालु की भीड़  में नर नारियो की भरी भीड़ उमड़ रही है ।इस दौरान गीता श्लोकों का सारगर्भित विवेचन का रसपान कर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। व्यासपीठ से गीता के माहात्म्य का वर्णन करते हुए पीठाधीश्वर स्वामी ईश्वरदास ब्रह्मचारी मौनी बाबा ने कहा कि महाभारत के युद्ध में निराश अर्जुन को उपदेश देकर भगवान श्रीकृष्ण ने उनके अंतर्मन में व्याप्त कुंठा को समाप्त कर नव जीवन का संचार किया। उन्होंने सद्गुरु की महिमा का बखान किया । कहा की सद्गुटु के सानिध्य में अलौकिक ज्ञान की प्राप्ति और ईशवरीय सौंर्दय की अनुभूति होती है  । बल्कि योग में प्रतिष्ठितमोनी बाबा ने गीता के श्लोकों का महत्व समझाते हुए कहा कि गीता के युगों युगों तक प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे ,द्विजयानंद ब्रह्मचारी ने कहा कि गीता श्लोकों का चिंतन और मनन करने से आध्यात्मिक सुख की अनुभूति होती है ।मौनी बाबा का अमृत वचन सुनकर श्रृद्धालु भाव विभोर होकर जय कारे लगाने लगे।

नये नगर पंचायत भवन के निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन

बलिया : बेल्थरा रोड नगर पंचायत के नए भवन के निर्माण के लिए बुधवार को भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर धार्मिक अनुष्ठानों के बीच नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता ने नारियल फोड़कर नए कार्यालय का भूमि पूजन किया। आयोजित समारोह में चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने नगर विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई उन्होंने कहा कि नया भवन बन जाने से नगर की जनता को काफी सुविधाएं मुहैया होगी और बताया कि भवन का निर्माण 3 चरणों में किया जाएगा जिसका पहला किस्त 22 लाख रुपया अवमुक्त हो गया है । उन्होंने बताया की एमएलसी रवि शंकर सिंह पप्पू के सहयोग से नगर में पार्क और रबर रिंग रोड का निर्माण कराया जाएगा ।यह पहला नगर पंचायत होगा जहां रिंग रोड का निर्माण होगा। इस मौके पर मनोज कुमार वर्मा, सरदार महेंद्र सिंह, सुधीर मौर्य और अमजद खान समेत सैंकडों लोग मौजूद रहे ।
pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

32 mins ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

37 mins ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

21 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

24 hours ago