Categories: Crime

जारी है माननीयो की ट्विटर वार लालू ने कहा मोदी ने देश को फुटबाल बना दिया है

(जावेद अंसारी)
लालू यादव ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला, ट्वीट में लिखा, मोदी ने देश को फुटबॉल बना दिया है, ये एक तरफ किक मारते है, वही मंत्री दूसरी तरफ तिसरा मंत्री किसी और तरफ (आरबीआई) वित्त विभाग की अपनी अपनी किक…दुसे ट्वीट में क्या लिखा, धुल में लट्ठ मारना बंद करिए, आत्ममुग्धता एवं आत्मप्रसिद्धि के फ्रेम से बाहर निकल कर विवेक पुर्ण को चलाए, गरीब जनता को तबाह मत करिए, वही भ्रष्टाचार को लेकर दिग्गज सिंह ने ट्वीट किया क्या लिखा ट्वीट कर, मोदी जी का नारा ना खाऊँगा ना खाने दूँगा, (अब हो गया) खुद खाऊँगा और अपनो को खाने दूँगा, जो हमारा भ्रष्टाचार पकड़ेगा, उसको खा जाऊँगा, वही एक धमाकेदार ट्वीट करते हुवे किरण रिजजू ने  ट्वीट में लिखा कांग्रेस ने एक सच्चे आदमी की छवी पर चोट पहुँचाने की कोशिश की, उन्हें भारी किमत चुकानी होगी, मैने कहा था ना कांग्रेस ने मुझे निशाना बना के बहुत बड़ी गलती कि है, उन्हें भारी किमत चुकानी होगी, वही एक मजेदार ट्वीट करते तेजस्वी यादव, ने ट्विटर पर लिखा कि, हमारे बिहार आइए किरण रिजजू जी, लिट्ठी-चोखा खिलाएंगे, हिंसा, लाठी चलाना, जुते मारना बंद करिए, आइए हम सब मिलकर एकता व प्रेम भाव बढ़ाएं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नोट बंदी फरमान तानाशाही का माहोल बन गया, नोट मुद्दे से जुड़ी हर बात, एक तानाशाही का माहौल बन गया है।
pnn24.in

View Comments

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

22 hours ago