Categories: Crime

दो दबंग महिलाओं की चलती है गुंडई क्षेत्रीय पुलिस भी है इन महिलाओं से आज़िज़

राजेंद्र केसरवानी व दिग्विजय सिंह के साथ कैमरामैन निज़ामुद्दीन की रिपोर्ट
कानपुर. चरस विक्रेता की दो बहनें नूरी और गुड़िया ने रेलबाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत वंदरिया बाग में मोहल्ले में आतंक व दहशत का माहौल बना रखा है मोहल्ले के रहने वाले गौरी शंकर गुप्ता, शिवनारायण, ममता, मीना, गुड़िया ने बताया कि यह दोनों बहनें लगातार पुरे मोहल्ले में छेड़-छाड़ व बलात्कार जैसे और फ़र्ज़ी मुक़दमे में फसा देने की धमकी देकर परेशान करती है शिवनारायण ने बताया की दो-दो चौकी इंचार्ज की भी ऐसी की तैसी इन महिलाओं ने की है एक बार तो चौकी इंचार्ज विजय मिश्रा को दौडा लिया था और दबंग महिलाओं ने अपने ऊपर मिटटी का तेल डाल लिया था, गुप्ता जी ने  बताया कि तत्कालीन चौकी इंचार्ज रामबरन सिंह ने असल पुलिस का परिचय देते हुए अपने कार्यकाल के दौरान इन पर शिकंजा कस रखा था आज मोहल्ले के लोग तत्कालीन चौकी इंचार्ज को याद कर रहे है.
वर्तमान में शहर के बड़े कप्तान से इन पर शिकंजा कसने की मांग कर रहे है।  मोहल्ले के ही रहने वाले रज़्ज़ु परिवहन व्यवसायी ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले मेरे घर में शादी समारोह था उस कार्यक्रम में इन् दोनों महिलाओं ने गाली गलौज व् ईटे गुम्में चला दिए इन महिलाओं की इस गुंडई से पूरा मोहल्ला आक्रोशित है कई बार मोहल्ले के लोगो ने और हमने इस घटना की जानकारी पुलिस के आलाधिकारियों तक की है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हो रही है पूरा मोहल्ला इनके आतंक से दशहत के साय में जीता है। मोहल्ले की ही रहने वाली सोनिया ने बताया कि ये दोनो महिलाये हमेशा लोगो से झगड़ती है और स्वयं के कपडे फाड़कर फ़र्ज़ी मुकदमो मे फसा देने की धमकी देती है। सोनिया ने बताया की इन दोनों महिलाओं के यहाँ कुछ बी.जे.पी के नेताओ का भी आना जाना है अब मोहल्ले के लोगो का कहना है कि पुलिस इन दोनों महिलाओं से निजात दिलावे अन्यथा हम लोग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय का घेराव करेंगे। इस पूरे मामले में ए.एस.पी कैंट अमित बंस्वाल ने कार्यवाही का आस्वासन दिया है।
pnn24.in

Recent Posts

बड़ागांव में फर्जी भू स्वामी के साथ मिलकर जमीन की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज

ए0 जावेद वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में एक व्यक्ति की पैतृक ज़मीन…

35 mins ago

वाराणसी: गाजियाबाद में लाठीचार्ज की वकीलों ने किया घोर निंदा

शफी उस्मानी वाराणसी: गाजियाबाद में जिला जज के आदेश पर पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्ण…

53 mins ago

छठ पूजा: इस बार बरेका के सूर्य सरोवर पर पास से मिलेगा प्रवेश, होगी वाहनों हेतु विशेष व्यवस्था

ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…

1 day ago

गजब लापरवाही: वाराणसी एयरपोर्ट के अराइवल गेट की चाबी गुम जाने से 30 मिनट तक फंसे रहे शारजाह से आये यात्री, निकालने के लिए गेट का काटा गया लॉक

शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही…

1 day ago