Categories: Crime

स्व0 श्रीकृष्णानन्द सिंह फुटबाल क्लब बनकरा के सौजन्य से फुटबाल मैच का शुभारभ किया गया

संजय कुमार
बलिया : उभाव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बनकरा सैयद बुखारा में गुरुवार को स्वर्गीय श्रीक़ृष्णानन्द सिंह फुटबाल क्लब के सौजन्य से फुटबाल मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि जनार्दन सिंह यादव ग्राम प्रधान अखोप व विशिष्ठ अतिथि रणजीत सिंह ग्राम प्रधान बनकरा के द्वारा किया गया।
आज का मैच कप्तान उपेंद्र प्रधान टीम नसीराबाद बनाम कप्तान सन्तोष गुप्ता टीम नेशनल स्पोर्टिंग क्लब दोहरीघाट बड़हलगंज के बीच खेला गया। कमेटी के अध्यक्ष निर्भय सिंह, संयोजक दिलीप सिंह,संग्राम सिंह,सर्वेश,अजित सिंह,विक्की सिंह व समस्त ग्रामवासी व नवयुवकगण उपस्थित रहे।
pnn24.in

Recent Posts