जिलाधिकारी प्राशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीपी सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की द्योषणा किये जाने के साथ ही निर्वाचन सम्बन्धित समस्त कार्य तीव्र गति से क्रियाशील कर दिया गया है।
जिसके अन्तर्गत आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रतिदिन आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराये जाने एवं अनुपालन सम्बन्धी सूचना प्रतिदिन नियमित रूप से मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ द्वारा उपलब्ध करायी गयी वेबसाइट पर प्रतिदिन मध्यान्ह 12 बजे अपलोड कराये जाने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई द्वारा भूमि अध्याप्ति अधिकारी दिवाकर सिंह को नोडल अधिकारी नामित करते हुए उनको प्रतिदिन आनलाइन सूचना अपडेट कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होेने भूमि अध्याप्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि समस्त रिटर्निंग आफिसर से सम्पर्क स्थापित कर आदर्श आचार संहिता सम्बन्धी सूचना संकलित कर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ की वेबसाइट पर प्रतिदिन अपलोड कराना सुनिश्चित करें तथा प्रगति की आनलाइन प्रति निकाल कर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अवलोकन हेतु वाट्स अप के माध्यम से प्रतिदिन अवगत कराना सुनिश्चित करें। वहीं अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीपी सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की जनपद में अवस्थित की निर्वाचक नामावलियां 07 जनवरी 2017 का अन्तिम रूप से प्रकाशित कर दी गयी है। उक्त निर्वाचक नामावलियां जिला निर्वाचन कार्यालय आजमगढ़।