Categories: Crime

पुलिस के हत्थे चढ़ा 12 हज़ार का इनामी बदमाश, सरायमीर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही

यशपाल सिंह/आजमगढ़
सरायमीर थाना क्षेत्र के शाहपुर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान 12 हज़ार का इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मिली जानकारी के अनुसार सरायमीर थानाध्यक्ष ज्ञानेश्वर मिश्रा और स्वाट टीम अपने हमराहियों के साथ बुधवार को दोपहर 2:40 बजे शाहपुर तिराहे के पास संयुक्त चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार होकर एक बदमाश बीनापारा की ओर से आ रहा है। जब बाइक सवार व्यक्ति शाहपुर मोड़ पर पहुंचा तो पुलिस ने रुकने को कहा जबकि वह पुलिस को देख भागने लगा। भाग रहे व्यक्ति को पुलिस ने दौडाकर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति के पास से दो हजार रुपये नगद, एक नाइन एमएम पिस्टल, एक खोखा, एक ज़िन्दा कारतूस व एक बिना नम्बर की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम धर्मेन्द्र पासी पुत्र परमहंस पासी ग्राम आराजी देवारा नैनी जोर कोलवा थाना रौनापार आजमगढ़ बताया। थानाध्यक्ष सरायमीर ने बताया कि धर्मेन्द्र पासी के उपर थाना राजे सुलतानपुर, गम्भीरपुर, कप्तानगंज आदि थानों पर संगीन धाराओं में अपराध के तहत दर्जनों मुकदमा दर्ज है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

6 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

8 hours ago