Categories: Crime

31 दिसम्बर को भी हुवा था जाम,पुलिस के आश्वासन के बाद भी खुलेयाम बिक रहा है कच्ची शराब

संजय ठाकुर 

मऊ :घोसी कोतवाली क्षेत्र के भटमिला राजभर बस्ती में अवैध कच्ची दारू बेचने वाली महिला की घर का घेराव कर महिलाओ ने विरोध प्रदर्शन किया।साथ ही पुलिस की ठुलमूल निति के चलते सोमवार को भी अमिला लाटघाट मार्ग को जाम किया।
बडरॉव ब्लॉक क्षेत्र के वैसे तो भटमीला बाजार व जलालीपुर गाँव में लगभग 3 दशक से ऊपर से कच्ची दारू व ताड़ी के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन हफ्ता दिन के अंदर दो नावजवानो की मौत ने ग्रामवासियो को हिलाकर रख दिया।तथा एक ब्यक्ति मौत के कगार पहुच गया है।प्रदर्शनकारी महिलायों का कहना है कि इसी कचिया शराब की वजह से लोग मर रहे है पुलिस बेचने वालो से मिली है ओर हप्ता वसूलती है ।इसको लेकर गांव की महिलाओ ने शनिवार को एक अभियान चलाकर दर्जनों घर में घुस कर खुद अपने हाथ से दारू बरामद कर पुलिस के सामने सौपी दो लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया ।
बावजूद सोमवार को पुनः महिलायो द्बारा शराब बेचे जाने की सूचना लगी तो गाँव की महिलाये केशरी, बिंदु, राधिका, गीता, मंजू, शांति, फूल, शोभा, सामवती, सुनीता, रामवती, आदि महिलाओ ने दारू बेचने वाली महिलाओ के घर का घेराव कर एक घण्टा चक्का जाम रखा बोझी पुलिस चौकी प्रभारी आर एन पाण्डेय  व अमिला चौकी प्रभारी ए के दुबे के समझाने पर जाम हटा लेकिन महिलाओ को गिरफ्तार करने पर आदि रही। उनका यह भी आरोप है की हम लोग दारू सप्लायर को पकड़वाते है भी तो पुलिस छोड़ देती है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago