बहराइच : सालिक राम वर्मा,पुलिस अधीक्षक बहराइच के कुशल निर्देशन व आदर्श आचार संहिता के आदेशों व निर्देशों के अनुपालन में अपने निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत आज दिनांक 13.01.2017 को थाना पयागपुर पुलिस के द्वारा अभियुक्त घनश्याम पासी पुत्र ढोड़े पासी निवास मेड़ई पुरवा दा0 बनकटा खुटेहना थाना पयागपुर को मेड़ई पुरवा से गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार अभियुक्त माधव पुत्र मुन्ने पासी निवासी भग्गूपुरवा दा0 मोहम्मदपुर थाना पयागपुर को बनकट पुरवा से गिरफ्तार किया गया दोनों अभियुक्तों के पास से क्रमशः55 लीटर अवैध कच्ची शराब व 18 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने की भट्ठी बरामद। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 89/17 धारा60(1)(2)/63 Ex.Act. व मु0अ0सं0 90/17 धारा 60/60 (2) Ex.Act.पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 विद्यासागर पांडे थानाध्यक्ष थाना पयागपुर, उ0नि0 नागेंद्र यादव थाना पयागपुर, आरक्षी रोहित यादव, आरक्षी जय प्रकाश, आरक्षी आशुतोष कुमार, आरक्षी कार्तिक गौड़ शामिल थे.