Categories: Crime

शहीद भगत सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता जीती स्टार क्रिकेट क्लब ने 9 रनों से

अब्दुल रज्जाक थोई
जयपुर — भानपुर कला मे चल रही शहीद भगत सिंह क्रिकेट प्रतियोगीता का आज समापन्न हुआ। जिसमे विजेता टीम स्टार क्रिकेट क्लब 9 रनो से विजय  रही। एंव उप विजेता मुस्कान क्रिकेट क्लब रही। क्रिकेट प्रतियोगीता के समापन्न समारोह मे मुख्य अतिथी राकेश मीना (अध्यक्ष जमवारामगढ विकास परिषद् ), कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश बुनकर (सरपंच नागलतुलसी दास) , विशिष्ट अतिथी भंवरलाल चन्दीजा (राहुल चन्दीजा ग्रुप आफ ऐजुकेशन के निदेशक ), बिजेन्द्र चन्दीजा (एबीवीपी पूर्व प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य) रहे ।
मुख्य अतिथीयो का क्रिकेट प्रतियोगीता के आयोजक अर्जुन लाल गुर्जर ने मालार्पण कर एंव साफा बन्धवाकर  सम्मान किया । सभी अतिथीयो ने खिलाडीयो को सम्बोधीत किया ।एंव अतिथीयो के द्वारा विजेता टीम को 11000 रू एंव मूवमेन्टो भेंट की गई  ।एंव उपविजेता टीम को 5100 रू एंव मूवमेन्टो भेंट  कर सम्मानित किया  गया
pnn24.in

Recent Posts