समीर मिश्रा,मनीष गुप्ता,मोहम्मद शरीफ
कानपुर 28 जनवरी 2017
कानपुर रेलबजार थाना क्षेत्र के फेथफुल गंज कैण्ट मोहल्ला निवासी मशहूर चिकित्सक डाo मनमोहन शुक्ला के भाई डाo हरी शंकर शुक्ला (64) ने आज सुबह फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु पोस्टमार्टम हाउस तत्काल भेज दिया है।
घटना के सम्बन्ध में परिजनों ने बताया कि डाo हरी शंकर शुक्ला इधर कई दिनो से मानसिक तनाव से गुजर रहे थे मृतक के परिवार में एक पुत्री व एक पुत्र है पुत्री आकांक्षा शुक्ला का विवाह हो चुका है जो उन्नाव स्थित अपने ससुराल में है व पुत्र आदित शुक्ला विध्यार्थि है जो कि अपनी आगे की पढ़ाई की तैयारी में व्यस्त है। परिजनों को सुबह लगभग छ: बजे के करीब घटना संज्ञान में आयी और उन्होंने पुलिस को दी थाना अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह फेथफुल गंज चौकी इंचार्ज राम सिंह व राम शरण सिंह एवं फील्ड यूनिट घटना के सम्बन्ध में हमसे बात करते हुए बताया की आत्महत्या का प्रकरण समझ में आरहा है बाकी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी । परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है सभी जन शोकाकुल है ।