Categories: Crime

खिलाडियों ने जमकर की नेट प्रैक्टिस

दिग्विजय सिंह
कानपुर नगर, कानपुर के ग्रीन पार्क में कल 26 जनवरी को होने वाले टी-20 मैच के लिए मंगलवार को इंग्लैण्ड की टीम अभ्यास के लिए ग्रीनपार्क पहुंची जहां टीम ने अभ्यास किया। मंगलवार की सुबह के सत्र में टीम इंग्लैण्ड होटल से स्टेडियम पहुंची जहां खिलाडियों ने सबसे पहले वॉर्मअप किया। कुछ खिलाडी फुटबाल खेलकर खुद को फिट करते दिखे। वॉर्मअफ के उपरान्त खिलाडी नेट पर पहुंचे और बल्लेबाजी व गंेदगाजी का अभ्यास किया।
बतातें चले कि आखिरी वनडे मैच जीत कर कानपुर टी-20 खेलने कानपुर पहुंची इग्लैण्ड की टीम का उत्साह बढ गया चुका है और सभी इंग्लैण्ड के खिलाडी उत्सास से लबरेज नजर आ रहे है। खिलाडियों ने नेट पै्रक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहाया। बैट्समैन ने बल्लेबाजी की तो गेंदबाजों ने गेंदबादी वहीं अन्य खिलाडी कैंच व फील्ड प्रैक्टिस करते रहे। सुबह के सत्र के बाद शाम के सत्र में चार बजे से भारत की टीम ग्रीनपार्क पहुंची और नेट प्रैक्टिस की।
pnn24.in

View Comments

Recent Posts