Categories: Crime

बिहार/भागलपुर – प्रेम प्रसंग मै युवक की हत्या कर पेड़ से लटकाया।

बिहार/भागलपुर (संवाददाता)- तिनटंगा के भीम दास टोला के पास युवक रौशन रजक की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया। वह गुरुवार को गांव की एक लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया था। शुक्रवार को बालेश्वर यादव के खेत के पास मफलर से लटकता उसका शव मिला।रौशन रजक, कारे रजक का बेटा था। हल्ला होने के बाद उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन कहीं कुछ अता-पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह तक जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने रिश्तेदारों के यहां भी पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
शुक्रवार शाम बहियार में एक शव लटका देखकर किसी ने रौशन के घरवालों को सूचना दी। बाद में रंगरा पुलिस तक भी सूचना पहुंची। घरवालों ने पुलिस के सहयोग से शव को गांव लाया। परिजनों ने आशंका जताई है कि उसके बेटे की हत्या कर शव को लटका दिया गया है। देर रात तक पुलिस शव को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाने के प्रयास में लगी थी। उधर, एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने का लग रहा है, लेकिन अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। जांच के बाद जो भी मामला सामने आएगा उसकी करवाई की जाये गी।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

20 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

22 hours ago