आजमगढ़ :मुबारकपुर क्षेत्र के एक इंटर कालेज की छात्रा ने विद्यालय के ही एक शिक्षक पर मोबाइल से आपत्तिजनक बाते करने और कहीँ शिकायत करने पर परीक्षा मॆ फेल करने की धमकी के बारे मॆ महिला हेल्पलाइन 1090 व 100नम्बर पर शिकायत की जिससे पुलिस हलकान रही।
वहीं आरोपी शिक्षक को पुलिस ने हिरासत मॆ लेकर की पूछताछ कर रही है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बिन्दमठिया इंटर कालेज मे कार्यरत एक अध्यापक को छात्रा से अश्लील हरकत करने की शिकायत पर स्थानीय थाने की पलिस ने शनिवार की सुबह.विदालय से उठा लायी। आरोप है कि उक्त छात्रा 1090 व100 नम्बर पर फोन कर आरोप लगाया है कि जनता इण्टर कालेज विन्दमठिया के एक अध्यापक ने इये दिन अश्लील हरकत करता है ।और किसी से कहने परीक्षा मे फेल करने की धमकी दे रहा है।इस सुचना पर शनिवार को सुबह की सुबह 100 की गाडी स्कूल से उक्त अध्यापक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। कोतवाल सन्तलाल यादव ने बताया कि एक छात्रा की शिकायत पर उक्त अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया।पूछताछ की जा रही है।समाचार लिखे जाने तक पुलिस पूछताछ कर रफा दफा करने मे लगी है।