संवाददाता। अंबेडकरनगर
सामने से आते हुये पिकप को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया जिस पर सवार पशु तस्कर ईंट पत्थर फेंकते हुये खजुरी से इटवा, जमोली गंज, सेनपुर, चनहा होते हुये भीटी, हैदरगंज, पमोली, रामपुर गिरन्ट व खजुरी के पास मैनेजर का पूरा गांव में पिकप को लगभग दो घंटे की मेहनत के बाद गिरफ्तार किया पकड़े गये पिकप से 12 गो-वंश व एक तस्कर गिरफ्तार किया गया जबकि तीन पशु तस्कर भागने मे सफल रहे। पूछताछ मे अभियुक्त ने अपना नाम मंजीत उर्फ बन्ने पुत्र पन्नालाल निवासी बोझवा थाना हैदरगंज फैजाबाद बताया अन्य तीनों के बारे मे कुछ नही बताया तथा पिछले डेढ बर्षों से निजी लाभ के लिये चोरी व पशु तस्करी कर रहा है इसके बारे मे बताया। निरीक्षक देबी चरन गुप्ता ने बताया कि पकड़े गये पिकप से दस मवेशी जीवित व दो मरे मवेशी किसी तरह से बाहर निकाले गये है जिसमे से दो मरे मवेशी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है व दस जीवित मवेशी को गोशाला भेजा जा रहा है। पिकप का नंबर भी गलत है ध् इधर गिरफ्तार पशु तस्कर मंजीत को बिभिन्न धाराओं मे जेल भेज दिया गया है।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…