लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता का डंडा चलना शुरू हो चुका है। इस क्रम में आज विभिन्न दलों और कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज हुए। केंद्रीय मंत्री के लाइव संवाद कार्यक्रम उड़ान को सुलतानपुर प्रशासन ने बीच में रोकवा दिया और अनुमति न लेने पर आयोजक से जवाब-तलब किया है।
मुजफ्फरनगर की खतौली सीट से सपा प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान को रोड शो में भीड़ जुटाने और अनुमति बिना सभा करने व वोटरों को दावत देना महंगा पड़ा। आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सपा प्रत्याशी और उनके एक हजार समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। जिस फार्म हाउस में सभा हुई, उसके संचालक मयंक के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज हुई है। शामली में बिना अनुमति सभा करने पर बसपा प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। बिजनौर के शेरकोट में प्रचार सामग्री हटाने के दौरान गुरुवार को बसपा विधायक मोहम्मद गाजी ने धमकाया था। तहसीलदार की ओर से बसपा विधायक मोहम्मद गाजी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। बुलंदशहर के पहासू में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में बसपा के शिकारपुर विधानसभा प्रत्याशी मुकुल उपाध्याय समेत सात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बिना अनुमति तीन गांवों में सभाओं का आयोजन करने के बाद यह कार्रवाई की गई है।