बहराइच : थाना रुपैडिहा अन्तर्गत भवानीयापुर टिकुरि के पास एक अज्ञात युवक की मिली लाश की सूचना से पूरे क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी। लाश को देखते ही आस पास के लोगो ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।मौके पर पुलिस ने पहुँच कर लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और शिनाख्त जारी है ।
अच्छे कार्य की माॅगी गयी सूचना।
बहराइच : जिलाधिकारी अभय ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इनोवेशन के माध्यम से विभाग अथवा अधिकारियों के स्तर पर सुशासन के क्षेत्र में किये गये अच्छे कार्य की सूचना तत्काल जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बहराइच को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक 17 को ।
बहराइच। सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के सम्बन्ध में 17 जनवरी 2017 को अपरान्ह 03:30 बजे से विकास भवन सभागार बहराइच में अपरान्ह 03:30 बजे से मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आहूत की गयी है। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी सम्बन्धित से ससमय बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है।