Categories: Crime

प्रेमी के संग घर छोड़कर फरार हुई युवती को मौत मिलने के बाद कब्र में भी सूकुन नही मिला

सुदेश कुमार/बहराइच,मटेरा
बहराइच सुकून और प्यार की चाहत में अपने प्रेमी के संग घर छोड़कर फरार हुई युवती को मौत मिलने के बाद कब्र में भी सूकुन नही मिला और मजिस्ट्रेट के आदेश पर उसके दफन शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जिस प्रेमी के साथ सात जन्मों तक रहने का सपना देख युवती अपने बाबुल का घर त्याग दिया वही प्रेमी उसे शातिराना ढंग से कई महानगरों में घुमाते हुए आखिरकार मौत के घाट उतारकर शव को कब्रगाह में छुपा दिया। हंलाकि इस मामले में पुलिस ने कातिल प्रेमी को गिरफ्तार कर शव को कब्रगाह से निकालकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। मामला जनपद बहराइच के रिसिया इलाके का है। जहां के हफीज नाम के युवक और गोण्डा के इटियाथोक निवासी शायराबानों में बेसुमार मोहब्बत थी। जिसको लेकर शायराबानों लगातार हफीज से शादी करने की जिद करने लगी। लेकिन हफीज के मन में उससे अपनी हवस पूरी कर उसे बेचने की मंशा थी।शायद यही सोचकर उसे अपने साथ मुम्बई भगा ले गया। शायराबनों ने ये शायद तय कर लिया था कि उसका प्रेमी दुनिया में चाहे जहां रहे वो उसका साथ नही छोड़ेगी। जब कि हवस की आग में जल रहे हफीज ने शायराबानोे को अपने रास्ते से हटाने का निर्णय कर लिया। इसी को लेकर हफीज ने अपनी पत्नी को देहव्यापार के अडडे पर बेच दिया। लेकिन मनचाही रकम न मिलने की वजह से मामला उलझ गया और मुम्बई पुलिस के पास पहुच गया। मुम्बई पुलिस ने दोनो की दलीले सुनने के बाद दोनो का निकाह करवा दिया और भविष्य में कोई गड़बड़ नही करने की चेतावनी भी दी, लेकिन शायराबानोे को रास्ते से हटाने का मन बना चुका हफीज एक बार पुन अपने गृह जनपद बहराइच के रिसिया लेकर पहुचा और बड़े ही शातिराना ढंग से शायराबानों को मौत के घाट उतार दिया। हफीज ने मृत पड़ी शायराबानो का शव छुपाने के लिए कब्रगाह को इसलिए चुना ताकि किसी को शक नही होगा। खासकर के उसने एक कब्र को ही निशाना बनाते हुए शायराबानों को उसमें छुपाया। ताकि कानूनी तौर पर किसी भी कब्र को खुदवाया न जा सके। लेकिन नियति को शायद यह मंजूर नही था और हफीज के सारे कारनामों पर पानी फिर गया और मजिस्टेट के आदेश पर जब कब्र्रगाह को खोदा गया तो वहां सायराबानो का शव बरामद हुआ। मां बाप का साया खो चुकी बदनसीब सायराबानो को जीवनसाथी के रूप मे मिले हफीज के साथ जिंदगी भर सुकून मिलने का सपना देख चुकी थी लेकिन असल जिंदगी को छोड़ मौत के बाद भी उसके शरीर को सुकून नही मिला और दफन होने के बाद दुबारा निकालकर पोस्टमार्टम हाउस पहुचना पड़ा। इस पूरे मामले में पुलिस ने मृतिका की बहन के तहरीर पर जब गहनता से जांच शुरू किया तो मामला परत दर परत खुलता गया। आखिरकार पुलिस ने प्रेमी के रूप में मिले कातिल पति को गिरफतार किया और उसकी निषानदेही पर लगभग दस दिन बाद जमीन से शव को खुदवाकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago