Categories: Crime

गुरूवार से शुरू हो जायेगी नामांकन प्रक्रिया, प्रशासनिक तैयारियां तेज

संवाददाता। अंबेडकरनगर

वैसे तो विधानसभा चुनाव की दुंदुभी बजने के बाद ही चुनाव की तैयारियां प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गयी थी, लेकिन जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। प्रशासन द्वारा इसकी तैयारियां तेज कर दी गयी है। आगामी गुरूवार से शुरू होने वाले नामांकन के लिए कलेक्टेªट में बैरी केटिंग का कार्य काफी तेजी से कराया जा रहा है। अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए रिटर्निग आफीसर की तैनाती भी कर दी गयी है।

जिले में पांचवे चरण के तहत आगामी 27 फरवरी को चुनाव होना है। नामांकन प्रक्रिया दो फरवरी से शुरू हो रही है। नामांकन शुरू होने के दो दिन पूर्व ही कलेक्टेªट परिसर में बैरीकेटिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। 281 विधानसभा अकबरपुर का नामांकन जिलाधिकारी के कोर्ट में होगा। यहां रिटर्निग अधिकारी उपजिलाधिकारी सदर को बनाया गया है। अकबरपुर विधानसभा के प्रत्याशी कलेक्टेªट के गेट नम्बर एक टाण्डा रोड से आयेगे। 280 विधानसभा जलालपुर का नामांकन अपर जिलाधिकारी के कोर्ट में होगा। उपजिलाधिकारी जलालपुर को रिटर्निग आफीसर बनाया गया है। जबकि 279 विधानसभा आलापुर, 178 विधानसभा टाण्डा व 277 विधानसभा कटेहरी का नामांकन क्रमश अपर अपर उपजिलाधिकारी कोर्ट, किशोर न्यायालय व एसओसी के कोर्ट पर होगा। आलापुर टाण्डा व भीटी के उपजिलाधिकारी को रिटर्निग आफीसर बनाया गया है। अपर जिलाधिकारी राम सूरत पाण्डेय ने बताया कि नामांकन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है। अकबरपुर विधानसभा को छोड कर अन्य विधानसभाओं के प्रत्याशी गेट नम्बर तीन से प्रवेश करेंगे। प्रत्याशी के साथ उनके चार प्रस्तावक ही अंदर जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक नामांकन कक्ष व बाहर सीसीटीबी कैमरा लगवाया गया है। जिलाधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध होगा। उन्होने बताया कि प्रत्याशी दो सौ मीटर पहले अपने वाहन खडे करेंगे। प्रत्याशी द्वारा लाउड स्पीकर का प्रयोग नहीं किया जायेगा। नामांकन के लिए अधिकतम तीन वाहन ही प्रत्याशी ला सकेंगे
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago