Categories: Crime

भाजपा में टिकट को लेकर लम्बी लाइन,यहां बाहरी उम्मीदवारो को लग सकता है झटका

दुष्यन्त यादव
आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में भाजपा से टिकट दावेदारी करने वाले बाहरी दावेदारों की उम्मीदों को झटका लग सकता है और भाजपा आलापुर विधानसभा क्षेत्र में अपने किसी पुराने कार्यकर्ता पर दाव लगा सकती है।बता दें कि मौजूदा समय में भाजपा से टिकट दावेदारी करने वालों की लंबी फेहरिस्त है लेकिन तीन नाम टिकट दावेदारों की दौड़ में सबसे प्रमुख बताया जा रहे हैं यदि ऐसा होता है तो बाहरी दावेदारों की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।

भाजपा से टिकट दावेदारी करने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक त्रिवेणी राम की पुत्रवधू अनीता कमल रामप्रकाश गौतम अभिषेक कन्नौजिया के अलावा बसपा -भाजपा गठबंधन में विधायक निर्वाचित हुए तथा कांग्रेस के बाद अब पाला बदलकर भाजपा में पहुंचे पूर्व विधायक जयराम विमल सुरेश कन्नौजिया टांडा विधानसभा क्षेत्र निवासी ब्लाक प्रमुख बसंतलाल कन्नौजिया अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र के जितेंद्र कन्नौजिया जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के पन्नालाल कन्नौजिया तथा राम सिंगार गौतम भी भाजपा से टिकट दावेदारों की सूची में शामिल हैं। सूत्रों पर यदि यकीन किया जाए तो पार्टी इस बार भी बाहरी उम्मीदवार पर अपना दाव नहीं लगाएगी। पार्टी नेतृव में अनीता कमल रामप्रकाश गौतम तथा अभिषेक कन्नौजिया टिकट के दावेदारों की दौड़ में बताए जा रहे हैं और इन तीन में से ही किसी एक का भाजपा प्रत्याशी  होना तय माना जा रहा है। ऐसे में यदि भाजपा ने अपने मूल कार्यकर्ता पर दाव लगाया तो बाहरी दावेदारों की उम्मीदें फिर सकती है और बाद में पार्टी नेतृत्व को टिकट दावेदारों को सहेजना भी किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

22 hours ago