Categories: Crime

डीएम ने मड़ई में लगाई ग्रामीणों संग चौपाल, कहा न डरें न लालच में पड़े, मतदान करे

यशपाल सिंह/आजमगढ़
आज़मगढ़ : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई एवं पुलिस अधीक्षक कुन्तल किशोर द्वारा विधान सभा निजामाबाद के प्राथमिक विद्यालय शिवली, प्राथमिक विद्यालय अल्लीपुर, थाना-निजामाबाद, ग्राम पंचायत-परसहां तथा बनगांव बाजार तथा फरिहा में चौपाल के माध्यम से बूथों की जानकारी प्राप्त किए। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से जानकारी प्राप्त किया कि वोट देने के सम्बन्ध में किसी उम्मीदवार या किसी व्यक्ति द्वारा वोट देने के लिए दबाव तो नही बनाया जा रहा है। किसी के माध्यम से गांव में साड़ी, पैसा, दारू, मुर्गा वोट देने के सम्बन्ध में नही बांटा जा रहा है। कोई व्यक्ति धमका, डरा कर वोट जबर्दस्ती देने के लिए नही कह रहा है, आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त किया गया। इस सम्बन्ध में ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक कोई भी आदमी या नेता ऐसा नही कर रहा है। जिलाधिकारी द्वारा ग्रामवासियों को अवगत कराया गया कि मतदान करना आप लोगों का अधिकार है। किसी के बहकावे में आकर या दबाव में मतदान न करें। यदि कोई व्यक्ति डराने, धमकाने की बात करता है तो तत्काल 100 नम्बर पर डायल करें और नवीन कलेक्ट्रेट भवन में कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका नम्बर 18001803233 है। तत्काल सूचना दें। उन्होने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष, और भयमुक्त वातवारण में कराया जायेगा। कोई भी व्यक्ति किसी के बहकावें में आकर गलत कार्य न करें। जो भी व्यक्ति गलत कार्य करता हुआ पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने सभी नौवजवानों से कहा कि चुनाव में गलत कार्य बिल्कुल न करें। किसी के बहकावे में आकर अपना जीवन बर्बाद न करें। उन्होने कहा कि सभी लोग ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट से अपना मतदान करे।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

16 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago