Categories: Crime

समाप्ति की ओर है गोविंद साहब मेला, मेले में उमड़ रही भारी भीड़

अनंत कुशवाहा
आलापुर, अम्बेडकरनगर। पूर्वांचल का ऐतिहासिक ख्यातिलब्ध महात्मा गोविंद साहब मेला अब समाप्ति की ओर अग्रसर हो चला है। हालांकि रोजाना मेले में श्रद्धालुओ की भीड़ मेले में उमड़ रही है। गुरुवार को दोपहर के बाद धूप खिलने के चलते मेले में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी।

लोगों ने पूजन अर्चन के उपरांत मेले में खरीदारी भी किया बता दें कि बीते आठ दिसंबर को गोविंद दशमी के अवसर पर महात्मा गोविंद साहब मेले का आगाज हुआ था जो अनवरत जारी है। मेले के शुरुआती समय में नोट बंदी व खराब मौसम के चलते कम लोग ही मेले में पहुंच रहे थे जिसके चलते प्रशासन ने मेले की तिथि को 30 दिसंबर से बढ़ाकर 8 जनवरी कर दिया है। अब खुशनुमा मौसम में मेले में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र बने मौत का कुआं झूला वैरायटी शो तथा काला जादू के अलावा चिड़ियाघर समेत अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। मेले की व्यवस्था संभाले मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम बिनय कुमार गुप्ता शुरू से ही मेले में बेहतर व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं हालांकि मेला प्रभारी संदीप सिंह द्वारा मेले में वैरायटी शो तथा अन्य मनोरंजन के साधनों के संचालकों का उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है। फिलहाल पूर्वांचल का ऐतिहासिक महात्मा गोविंद साहब मेला अब समाप्ति की ओर अग्रसर हो चला है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago