Categories: Crime

मुझको अंग्रेजी नहीं आती है, आयोग मुझको हिंदी में नोटिस दे- साक्षी महाराज

समीर मिश्रा.
लखनऊ. अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर भाजपा के सांसद साक्षी महाराज इस बार अपने विवादित बयानों के कारण चुनाव आयोग के निशाने पर है. इसके बावजूद भी चुनाव आयोग पर ही साक्षी महाराज ने कटाक्ष करते हुवे कहा है कि मुझको अंग्रेजी नहीं आती है चुनाव आयोग मुझको हिंदी में नोटिस भेजे. दरअसर चुनाव आयोग साक्षी महाराज को पहले ही विवादित बयान देने के मामले में तलब कर उनका जवाब मांग चुका है। इसके लिए आयोग ने साक्षी को एक नोटिस भेजा है। लेकिन साक्षी महाराज ने यह कहते हुए चुनाव आयोग की चुटकी ले ली कि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती, इसलिए आयोग उनको हिंदी में नोटिस भेजे।

घटनाक्रम कुछ इस प्रकार है कि मेरठ में आचार संहिता लगने के बाद साक्षी महाराज विवादित बयान देकर फंस गए है। इस पर उन्हें चुनाव आयोग ने तलब किया था। इस प्रकरण में आज बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने दावा किया, उन्होंने अपने बयान में किसी भी समुदाय का नाम नहीं लिया था। वह तो बस बढ़ती आबादी पर अपनी चिंता और प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे थे। वहीं उन्होंने कहा कि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती, तो आयोग उन्हें हिन्दी में नोटिस भेजे। विदित हो कि आयोग ने आज नोटिस जारी इस मामले में जवाब देने के लिए 11 जनवरी तक साक्षी महाराज को जवाब देने का वक्त दिया है।
हुआ कुछ इस प्रकार कि मेरठ के शनिधाम मंदिर में एक संत समागम का आयोजन किया गया था। इसमें उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज भी पहुंचे थे। उन्होंने यहां अपने वक्तव्य में कहा था कि हिंदू घटा तो देश बटा। साथ ही प्रदेश की बढ़ती जनसंख्या पर टिपणी करते हुए कहा कि इसका जिम्मेदार हिंदू नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके जिम्मेदार वो है, जो 4 बीवी रखकर 40 बच्चे पैदा करते हैं, वहीं उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे पर भी टिप्पणी की थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने डीएम से मामले पर रिपोर्ट मांगी। त्वरित कार्रवाई करते हुए, डीएम ने एडीएम को जांच के आदेश दिए। इसके बाद एडीएम की शिकायत पर सदर थाने में सांसद साक्षी महाराज पर केस दर्ज किया गया।
pnn24.in

Recent Posts

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

18 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

19 hours ago

राजस्थान के कोटा में 2 कोचिंग छात्रो की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या

आफताब फारुकी डेस्क: राजस्थान का कोटा शहर एक बार फिर कोचिंग छात्रों के सुसाइड मामले…

20 hours ago

एमसीपी नेता वृंदा करात ने कहा ‘वामपंथी पार्टियाँ दिल्ली की 6 सीटो पर लड़ेगी चुनाव’

ईदुल अमीन डेस्क: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की नेता वृंदा करात ने कहा है कि वामपंथी…

20 hours ago