Categories: Crime

मधुबन ब्लाक के ग्रामीणों का चक्का जाम

संजय कुमार/मऊ
मधुबन ब्लाक के स्थानीय धधवल बरम्ह स्थान रतोयताल के समीप एक युवक सुदर्शन राजभर (55) पुत्र स्व. दुधई राजभर ग्राम – धधवल पोस्ट- फतेहपुर मऊ का शव मिला । बताया जा रहा है की यह बुधवार को ही सुबह में सुदर्शन राजभर अपने बकरी के लिए पत्ते तोड़ने गये थे जिस पेड़ पर पत्ते तोड़ने चढ़े उस पेड़ से सटे 11 हजार बोल्ट बिजली का तार पेड़ की डाल से सटा हूआ गया था मगर कोहरे की वजह से सुधर्शन राजभर को नहीं दिखा जिससे उनका मौत हो गया था घर वाले सुबह से सुदर्शन को खोज रहे थे मगर कल सुबह बुधवार की घटना 10 बजे का जो आज सुबह बृहस्पतिवार 6 बजे घर वाले को सुदर्शन राजभर का शव मिला जिससे परिवार में कोहराम मच गया इनका एक बिकलांग लड़का सुरेश राजभर है इस बिचारे के ज़िन्दगी में ना ही माँ रही और ना ही पिता रहे बहुत गरीब परिवार था कैसे भी इनका परवरिस चल रहा था हम आपको बता दे की सपा नेता राजेंद्र मिश्रा और अखिलेश सिंह राठौर ने गाँव वालों के साथ मिलकर इस शव के परिवार को देख कर रोड जाम किये चुकी देखा जाये तो इस अचार संहिता में रोड जाम भी किया गया था इनका आरोप है बिजली विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है इसके खिलाप FIR होना चाहिए मौके पर पहुचे मधुबन थाना प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह , चौकी इंचार्ज SI संतोष यादव ने चक्का जाम करने वाले लोगो को समझा बुझा कर रोड जाम को हटाया जिससे मधुबन , बेल्थरारोड मार्ग पूरी तरह आवा गमन जारी हुआ । मधुबन तहसीलदार भी मौके पर थे जिससे परिवार वालो को अधिक से अधिक मुआवजा दिलवाने की अपील किया बिजली विभाग के द्वारा FIR भी करने को कहे वहा मौजूद लोग जाम में संतोष कुमार सिंह , बिरेंदर यादव, राधेश्याम सिंह , रामअवध आदि लोग थे।करीबन जाम 1 घंटे तक रहा ।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

22 hours ago