Categories: Crime

जाली नोटों को मार्केट में खपाती थीं महिलाएं।

आफताब फारुकी
लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही भष्टाचार को ठिकाने लगाने का अभियान छेड़ें हैं, लेकिन समाज के लोग ही इसमें सहयोग करने को तैयार नहीं हैं। लखनऊ में कल पुलिस ने जाली नोट बनाने के साथ ही उसको बाजार में चलाने के आरोप में दो महिलाओं के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
विकासनगर से नई करेंसी के एक लाख 79 हजार रुपये के नकली नोट के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो सगी बहनें शामिल हैं। आरोपियों के पास से नकली नोट छापने की मशीन व प्रिंटर समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। एएसपी क्राइम डॉ. संजय के मुताबिक क्राइम ब्रांच पिछले कई दिन से आरोपियों के पीछे लगी थी और उनकी गतिविधियों पर नजर गड़ाए हुई थी। कल रात में सही मौका देखकर तीनों को दबोच लिया गया। पकड़े गए लोगों में विकासनगर निवासी विनीता, उसकी बहन राशि उर्फ ऋतु व खालिद शामिल हैं।

ग्राहक बनकर गया सिपाही

क्राइम ब्रांच का एक सिपाही ग्राहक बनकर विनीता से मिलने गया था। इस दौरान आरोपियों ने नई करेंसी के पांच सौ व दो हजार के नकली नोट देने की बात कही। इसके बाद टीम सर्विलांस समेत अन्य माध्यमों से आरोपियों के पीछे लग गई। नकली नोट मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन खुफिया एजेंसियों के अलावा आलाधिकारियों को वारदात की जानकारी दी। इसके बाद खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया। देर रात तक पुलिस के अलावा अन्य एजेंसी के अधिकारी विकासनगर थाने पहुंचे और आरोपियों से पूछताछ किया।
घर में प्रिंटर बरामद।

पूछताछ के दौरान पुलिस देर रात आरोपियों को विकासनगर में विनीता के घर पर ले गई। तलाशी के दौरान आरोपियों को कमरे से नई करेंसी के नकली नोट छापने की मशीन मिली। यही नहीं नोट छापने के कागज व इंक के अलावा कुछ अन्य उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि नकली नोट छापने के पीछे गिरोह सक्रिय है। आरोपी विनीता, राशि व खालिद के अलावा पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगा रही है। आरोपियों से उनके साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
क्राइम ब्रांच से पूछताछ में आरोपी मोहम्मद खालिद ने बताया कि इस करेंसी की छपाई व मार्केट में वितरण में मेरा सहयोग रितु त्रिपाठी उर्फ राशि निवासी एचआईजी 32 सेक्टर-एल अलीगंज और विनीता पांडे निवासिनी ए-2/62 विशाल खंड गोमती नगर करती है।
घर में छपाई करके जाली नोटों को मार्केट में खपाती थीं महिलाएं।
आरोपी ने जो जगह बताई उस पर पुलिस ने दबिश दी तो रितु के माकन के ऊपरी कमरे से पुलिस ने 31 पन्ने बिना कटे 500 रुपये के नोट, एक प्रिंटर, दो लैपटॉप, एक कटर, नोट बनाने वाले आधा रिम पेपर, कैंची और इंक बरामद की है।
pnn24.in

Recent Posts

चरमपंथी हमलो पर बोले फारुक अब्दुल्लाह ‘सरकार को अस्थिर करने की ये एक कोशिश प्रतीत हो रही है’

आफताब फारुकी डेस्क: जम्मू कश्मीर में सत्ताधारी दल नेशनल कॉन्फ़्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फ़ारुक़ अब्दुल्लाह…

16 mins ago

सांसद ओवैसी ने खड़े किये प्रस्तावित वक्फ बिल पर कई गंभीर सवाल

आदिल अहमद डेस्क: हैदराबाद के सांसद और ऑल इंडियामजलिए-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी…

46 mins ago

जुआ खेलने से मना करने पर पुलिस कर्मियों की युवको ने किया बर्बर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

तारिक खान डेस्क: बरेली में दीपावली की रात प्रेमनगर क्षेत्र के बांके की छावनी में…

1 day ago