Categories: Crime

राजमिस्त्रियो को दिया गया प्रशिक्षण

संजय ठाकुर

मऊ : जिला पंचायत राज अधिकारी, की उपस्थिति में विकास खण्ड-दोहरीघाट में कार्यरत राजगीर मिस्त्रीयों का प्रशिक्षण स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर टेनर छविलाल यादव, जिला समन्वयक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), मऊ द्वारा विकास खण्ड फतहपुर मण्डांव के राजमिस्त्रीयों को शौचालय निर्माण कराये जाने हेतु आज दिनांक 18 जनवरी, 2017 को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में विशेष रूप से भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) योजनान्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण किस प्रकार किया जाये जैसे-स्थान का चयन, गड्डे का निर्माण, जल भण्डारण, जक्शन चैम्बर का निर्माण, सोकपिट का निर्माण आदि का प्रशिक्षण प्रोजेक्ट फिल्म व चित्रांकन के माध्यम से एवं मौखिक रूप से प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में ग्रामों को खुले में शौचमुक्त हेतु चयनित ग्रामों में कार्य कर रहे राजमिस्त्रीयों को प्रशिक्षित किया गया है, साथ ही समस्त राजमिस्त्रीयों को भी अपने-अपने घरों में भी स्वच्छ शौचालय निर्माण कराये जाने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण में आये हुए समस्त राजमिस्त्रीयों द्वारा यह शपथ भी लिया गया कि वह अपने घरों में तथा अपने घर के आस-पास तथा अपने रिश्तेदारों को भी शौचालय निर्माण कराने हेतु प्रोत्साहित करेगें।
उक्त प्रशिक्षण में शेषदेव पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी, छविलाल यादव, जिला समन्वयक, मऊ एवं स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) से जुडे़ समस्त कर्मचारी भी उपस्थित थे।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago