Categories: Crime

विधायक रोमी साहनी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज को तहरीर

फारूख हुसैन/लखीमपुर खीरी(पलिया कलाँ)
प्रशासन ने विधायक और भाजपा उम्मीदवार रोमी साहनी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन  का मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर नायब तहसीलदार की और से दी गई है। इसके साथ ही सपा नेता अनीता यादव और एक अन्य के खिलाफ आचार संहिता उल्लंधन का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इन कार्रवाइयों से विभिन्न दलों के उम्मीदवारों में हड़कंप मचा हुआ है । नयाब तहसीलदार और फ्लाइंग स्क्वाएड मजिस्ट्रेट धनश्याम भारती ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि भाजपा उम्मीदवार रोमी साहनी ने 17 जनवरी को बिना अनुमति के जुलूस और रैली निकली जो आदर्श आचार संहिता की धारा 144 के उल्लंधन की श्रेणी में आता है। उन्होंने तहरीर में कहा कि रोमी साहनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 171 एफ 188  तथा आरपी एक्ट 1951 की धारा – 123  दो में मुकदमें पंजीकृत किए जाएं । पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमे की प्रकिया शुरू कर दी है। इस संबंध में भाजपा उम्मीदवार रोमी साहनी का कहना है कि उन्होंने अनुमति मिल भी गई लेकिन प्रशासनिक  अधिकारी बाहर चले गए। उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन  नही किया है। इसके साथ एसडीएम/रिर्टनिंग आफिसर शादाब
असलम द्वारा  भी पुलिस को एक तहरीर दी गई है। जिसमें कहा गया है कि तहसीलदार द्वारा  दी गई आख्या में सपा नेता अनीता यावद के पोस्टर दीवारों पर लगे पाए गए है । उन्होंने मुकदमा दर्ज करने को कहा है। इस पर पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन  के तहत सपा उम्मीदवार पर मुकदमा दर्ज कर दिया है । इससे पहले सोमवार को सपा के पुर्व पदाधिकारी दिनेश चौधरी पर भी आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। दिनेश चौधरी ने बसन्तापुर गांव में गरीबों को कंबल बांटे थे । प्रशासन ने जाँच में इसे भी आचार संहिता का उल्लंघन माना है।
pnn24.in

Recent Posts

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 mins ago

आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात कर किया ‘सभी के लिए जल योजना’ की मांग

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य…

19 hours ago

18वे प्रवासी भारतीय दिवस पर बोले पीएम मोदी ‘आप लोगो के वजह से मुझे दुनिया में गर्व से सिर उंचा रखने का मौका मिलता है’

फारुख हुसैन डेस्क: 18वें प्रवासी भारतीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुवनेश्वर में भारतीय…

20 hours ago