Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

सड़क दुर्घटना में गयी वृद्ध की जान, दो घायल

संवाददाता। अंबेडकरनगर
जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में जहां एक वृद्ध की मौत हो गयी वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।

जानकारी के अनुसार अकबरपुर थानान्तर्गत भुवनपुर निवासी यशोदा नंदन मिश्रा (80) पुत्र स्व0 गोकुल प्रसाद मिश्रा बुधवार की शाम मोटर साइकिल से अपने घर जा रहे थे। अकबरपुर टाण्डा मार्ग पर स्थित आरकेबीके एजेन्सी के निकट विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन की रोशनी से चकाचैंध होकर खड़ी ट्रक मंे टकराने से गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजनो द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सालय प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना में टाण्डा थानान्तर्गत फत्तूपट्टी आनंदनगर निवासी रामशंकर गुप्ता (75) पुत्र छोटकुन गुप्ता बुधवार की शाम अपने घर के निकट बाजार में मोटर साइकिल से जाते समय बाजार में ही अचानक सामने आये साइकिल सवार युवक को बचाने के प्रयास मंे गंभीर रूप से घायल हो गये। अन्य सड़क दुर्घटना में इब्राहिमपुर थानान्तर्गत बरवां जलाकी निवासी पंकज (25) पुत्र रामबरन बुधवार की देर शाम मोटर साइकिल से अपने घर को लौटते समय पीछे आ रही अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।

अवैध कब्जेदारों का संरक्षक बना लेखपाल

नागरिक कल्याण समिति ने जारी रखा इंगित करो अभियान

संवाददाता। अंबेडकरनगर
भारतीय नागरिक कल्याण समिति द्वारा चलाये जा रहे इंगित करो अभियान के क्रम में अपने ज्ञापन के माध्यम से ग्राम अन्नावां स्थित तालाब की भूमि गाटा संख्या 317 पर अवैध कब्जो की तरफ दिलाते हुए कहा कि हल्का लेखपाल मोतीलाल यादव द्वारा जानबूझकर अवैध कब्जा धारको को लाभ पहुंचाने का कार्य वर्षो से किया जा रहा है। ग्राम वासियों द्वारा उक्त संबंध मंे बार-बार शिकायत करने के पश्चात भी अवैध कब्जा हटवाने की दिशा में कार्यवाही करने के बजाय लगातार अनदेखी किया जा रहा है जिससे गांव में विवाद बढ रहा है और तालाबों को संरक्षित करने संबंधी उच्च न्यायालय एवं उच्चतम न्यायालय के आदेशो की अवहेलना हो रही है। ऐसे में तालाब की भूमि का सीमाकंन कराकर अवैध कब्जा मुक्त कराया जाना तथा हल्का लेखपाल मोलीलाल यादव की मनमानी पूर्ण भूमिका की जांच कराकर प्रभावी कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है। उन्होने कहा कि अवलोकन कर जनहित में उच्च न्यायालय के द्वारा तालाबो को संरक्षित किये जाने संबंधी आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए तालाब के भूमि गाटा संख्या 317 की पैमाइश अपने देख रेख में राजस्व लेखपालों, राजस्व निरीक्षको की टीम गठित कर पुलिस बल की मौजूदगी मंे सिरद्दे से कराकर अवैध कब्जा मुक्त कराया जाये। हल्का लेखपाल मोलीलाल यादव की भूमिका भी उच्च स्तरीय जांच कराकर जिम्मेदारी व जवाब देही तय किया जाये, प्रकरण में की गयी कार्यवाही से हमे भी अवगत कराया जाये।

भाजपा का किसान सम्मेलन आज

संवाददाता। अंबेडकरनगर
भारतीय जनता पार्टी का किसान सम्मेलन शुक्रवार को होगा। प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर भारतीय जनता पार्टी जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को किसान सम्मेलन गोष्ठी का आयोजन करेगी। उक्त बाते भाजपा जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा ने किसान सम्मेलन तैयारी बैठक मंे जिला कार्यालय पर कहीं। किसान माटी तिलक शीर्षक के रूप में आयोजित भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा किसान हितैषी केन्द्रीय योजनाओं को जनता के साथ रखेगी। साथ ही प्रदेश की सरकार द्वारा किसान विरोधी नीतियो और उनकी समस्याओं को लेकर जनहित/किसान हित में आवाज भी उठायेगी। ज्ञात हो कि किसान जहां अपने धान को विचोलियों के हाथो औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर है वहीं गन्ना किसानों को समय पर पर्ची न मिलने के कारण परेशान है। सरकारी क्रय केन्द्रो पर भी ताला लगा है। किसान बेकार और लाचार है। जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं का आहवान करते हुए अपील की कि सभी कार्यकर्ता किसान सम्मेलन को सफल बनाने हेतु ज्यादा से ज्यादा किसानों को साथ लेकर आये और सभी किसान अपने खेत की माटी भी लेकर आये। इस अवसर पर बैठक का संचालन जिला महामंत्री मनोज मिश्र, विनोद सिंह, आदित्य शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञानसागर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन राजभर, महामंत्री अरविंद सिंह, हरीश शुक्ल, लालजी मिश्र, वीएन चित्रांशी, सुनील कुमार, दीपक राजभर, जितेन्द्र कन्नौजिया, सुनील तिवारी, रामबहाल वर्मा, देवेन्द्र नाथ तिवारी, अरूण, प्रभातकांत तिवारी, धु्रव जायसवाल सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिजाम ने की मकर सक्रांति की तैयारी, जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

संवाददाता। अंबेडकरनगर
जिला मुख्यालय पर स्थित गुरूवार को कैम्प कार्यालय पर हिन्दू जागरण मंच जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रहलाद विश्वकर्मा ने तथा संचालन महामंत्री सीताराम सिंह ने किया। इस मौके पर प्रांतीय संगठन मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, हनुमंत कुमार मौजूद रहे। बैठक में संगठन को महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में पांच प्रमुख कार्याक्रम मनाये जाने की परम्परा के तहत आगामी मकर सक्रांति का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मानये जाने के संबंध में विधिवत चर्चा की गयी। बैठक में निर्णय किया गया कि कैम्प कार्यालय पर मनाये जाने वाले खिचड़ी पर्व की जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष को दी गयी। 14 जनवरी को भीटी में 15 जनवरी को सीताराम सिंह, 16 जनवरी जलालपुर रामअशीष चैधरी, 17 जनवरी को आलापुर तहसील में जहांगीरगंज रामहित गुप्ता को, 18 जनवरी को टाण्डा बलुआ रामतीरथ मौर्य को, 19 जनवरी को हरैया मंदिर पर राजकरन दास एवं 20 जनवरी को कैम्प कार्यालय पर आयोजन किये जायेगे। बैठक में प्रमुख रूप से सुरेन्द्र प्रताप सिंह, राजू, विजय तिवारी, राकेश मद्धेशिया, राजन चैधरी, रामभरत तिवारी, छोटेलाल विश्वकर्मा, राजबली निषाद, घनश्याम दास, रामउजागिर अग्रहरि, जर्नादन प्रसाद शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

सूचना नहीं दी तो जतायी नाराजगी

संवाददाता। अंबेडकरनगर
कीटनाशी कम्पनियों द्वारा कीटनाशी विक्रेता को कृषि रसायनो की आपूर्ति कर दी जाती है जिनके पास कीटनाशी लाइसेन्स नहीं होता है और जनपद में कौन-कौन से रसायनो की आपूर्ति किन-किन फर्म को की गयी है इसकी जानकारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी के कार्यालय को कम्पनी द्वारा नहीं दी जाती है। जो कि कीटनाशी अधिनियम 1968 का स्पष्ट उल्लंघन हैं। जनपद में कृषि रसायन जिला कृषि रक्षा अधिकारी की अभिरक्षा मंे माने जाते है। यह जानकारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी डा0 धर्मराज सिंह ने दी। उन्होने बताया कि जनपद में कौन-कौन से रसायनों की आपूर्ति किस-किस फर्म को की जा रही है, उसकी सूचना उनके कार्यालय को अवश्य दी जाये जिससे कार्यालय को पता चल सके कि कौन-कौन से रसायनो की आपूर्ति की गयी है। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो कीटनाशी अधिनियम 1968 सपठित कीटनाशी नियमावली 1971 के प्राविधानानुसार प्रशासनिक एवं विधिक कार्यवाही कर दी जायेगी।

रास्ते का विवाद पहुंचा डीएम के दरबार, जन प्रतिनिधियों के वादे का शिकार हुआ रास्ता

संवाददाता। कटेहरी, अंबेडकरनगर
स्थानीय ब्लाक मुख्यालय की ग्राम पंचायत प्रतापपुर चमुर्खा के डिहवा गाँव में रास्ता का मामला धीरे धीरे फिर गरमाने लगा है। अब लोगो ने डीएम वैभव प्रकाश श्रीवास्तव के पास भेजकर जाँच कराने की माँग की है। गौरतलब है कि इस गाँव के रास्ते के लिए गाँव वाले कई बार ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख, विधायक, मंत्री सबसे बात करके गाँव का रास्ता बनवाने की बात की किन्तु किसी ने प्रयास करने की बात कही तो किसी ने वादा किया और किसी ने आवादी की जमीन है बात कहकर रास्ता बनवाने से इनकार कर दिया।
रास्ता बनवाने के लिए गाँव के दिनेश कुमार वर्मा (भारतीय वायु सेना) ने कई बार ऑनलाइन शिकायत भी किया जनसुनवाई (समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली) पर किन्तु कोई कार्यवाही नही हुई। गाँव के एक लोग रास्ते में कूड़ा डालकर अवरोध करते रहते है अभी ये हाल है की किसी के घर कोई बीमार हो जाये तो चार चक्का वाहन नही जा सकता है। ऑनलाइन शिकायत पर लेखपाल उच्च अधिकारियो को गलत रिपोर्ट भेजकर उन्हें सन्तुष्ट करते है और मामला वही खत्म हो जाता है कई बार शिकायत करने के बाद एसडीएम अकबरपुर 26 नवंबर को गाँव में आये और सब देखने के बाद गाँव वालो को आस्वासन दिया की दो दिन में एसओ अहिरौली आकर अवरोध को हटवायेंगे तथा ग्राम प्रधान आने वाले कार्य में पुरे गाँव में खडन्जा लगवाएंगे किन्तु अब तक न अवरोध हटा न ही कोई कार्य शूरू हुआ। पुलिस गाँव में जाकर यह कहती है की मामला राजस्व का है पुलिस क्या करेगी। एसओ अहिरौली जल्दी ही फिर से गाँव में गए थे और बोले अगर कोई आदेश मिले तो वो रास्ते का अवरोध हटवा सकते हैं क्योकि उन्हें जिसने रास्ता अवरोध कर रखा है। बताया कि रास्ते का विवाद न्यायालय में लम्बित है जबकि सच्चाई ये है वो मामला ग्राम प्रधान वनाम गाँव वाले था जिसमे गाँव के सभी लोग यही कह रहे है रास्ता जो आवादी से होकर आता है उस पर किसी को पट्टा या कुछ न दिया जाये। उस कागज पर अवरोध करने वाले के घर वालो के भी हस्ताछर मौजूद है कि गाँव का रास्ता उधर से ही है। पुरे मामले की कॉपी एसओ अहिरौली को दे दिया गया है फिर भी अब तक रास्ते का अवरोध नही हटवाया गया है। वर्तमान प्रधान के अनुसार आवादी में कही पांच बिस्सा अवरोध करने वाले की जमीन है जबकि पूर्व प्रधान जिसका मामला न्यायालय में था उनके अनुसार पांच बिस्सा बंजर जमीन थी। मजे की बात ये है की दोनों प्रधान भी एक ही घर के है। अतः सच्चाई क्या है इस रास्ते की वो जमीन किसकी है अगर किसी की है तो कब उनके नाम हुयी इसी बात की जाँच गाँव वाले डीएम वैभव प्रकाश श्रीवास्तव से करने की माँग कर रहे है।

राजेश बने प्रत्याशी सपाईयो में खुशी

आलापुर, अंबेडकरनगर। गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा डा0 राजेश यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किए जाने पर सपाइयों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है। आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव पूर्व प्रदेश सचिव रियाज अहमद सिद्दीकी लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष रामचेत यादव रमेश यादव पुजारी जिला पंचायत सदस्य अनवर सादात अंसारी उर्फ मुन्ना एडवोकेट अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य अब्दुल समद पप्पू ब्लाक प्रमुख संगीता देवी सपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अश्विनी यादव सुनील यादव एडवोकेट इन्तखाब आलम बिंदेश्वरी यादव बिरजेश वेद प्रकाश सबिन्दर  यादव बसंत यादव समेत कई अन्य सपा नेताओं ने बधाई दिया है।

धूप के बावजूद गलन से सिहरे लोग

संवाददाता। अंबेडकरनगर
धूप निकलने के बावजूद भी जनपद वासियों को कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भीषण वर्फबारी का असर साफ देखा जा रहा है। वहीं बुधवार की रात्रि मे ओला गिरने से आलू की फसल को नुकसान पहंुच सकता है। पिछले पांच दिनों से सुबह से ही धूप निकलने के बावजूद भी जनपद वासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। गलन के चलते लोगो को अब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले पखवारे में पड़ी कड़ाके की ठंड में भी इतना गलन नहीं था जितना पिछले तीन-चार दिनों से है। वहीं पछुआ हवा के चलने से भी लोगों की मुश्किले और बढ़ गयी है। दिन में धूप निकलने के बावजूद भी ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है।

संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत

संवाददाता। अंबेडकरनगर
संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ गांव के निकट सड़क के किनारे पड़ा पाया गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसखारी में भर्ती करवाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी प्रभारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। अधेड़ की मौत को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। जानकारी के अनुसार आलापुर थानान्तर्गत झखरवारा निवासी नाथूराम प्रजापति (56) पुत्र स्व0 तुलसी बुधवार की शाम को शुक्ल बाजार आया हुआ था। देर शाम को वह साइकिल से घर जा रहा था। गांव से पहले तेनुआ के निकट सड़क के किनारे वह बेहोशी की हालत में पड़ा पाया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लेकर सीएचसी बसखारी पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक नाथूराम के चार पुत्रियां है। उसकी मौत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। हालांकि परिजनों ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है।

देश में लुटा विदेश से कमा कर लौटा युवक

अंबेडकरनगर। विदेश से कमाकर लौट रहा युवक जहर खुरानी गिरोह का शिकार हो गया। जैतपुर थाना क्षेत्र के मिश्र बाबा के जंगल में वह गंभीरावस्था में पाया गया। पुलिस के पहुंचने के पहले ही ससुराल के लोग उसे लेकर निजी चिकित्सालय में चले गये। जानकारी के अनुसार आजमगढ जिले के अहिरौला थानान्तर्गत रेड़हा निवासी संजय विश्वकर्मा (40) साउदीअरब में कमाने के लिए गया था। बुधवार को वह घर वापस आ रहा था। उसकी ससुराल जैतपुर थाना क्षेत्र के भीखपुर खुर्द गांव में फेंकू के यहां थी। गुरूवार को शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने जंगल में एक व्यक्ति को पड़ा देखा। यह खबर क्षेत्र में तेजी के साथ फैल गयी। इसी बीच वहां पहुंचे ससुराल के लोगो ने उसकी पहचान कर उसे इलाज के लिए किसी निजी चिकित्सालय में चले गये।

अभद्र टिप्पणी की जांच करने पहुंची टीम

आलापुर, अंबेडकरनगर। पंडित राम लखन शुक्ला राजकीय पीजी कॉलेज आलापुर के प्रवक्ता  विचित्र कुमार द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं तथा शिक्षकों पर मोबाइल फोन पर की गई अभद्र टिप्पणियों को विभाग ने काफी गंभीरता पूर्वक लिया है।मामले की शिकायत मिलने पर उच्च शिक्षा निदेशक डा0राजेंद्र पाल सिंह ने एक जांच कमेटी का गठन किया है।जांच कमेटी राजकीय पीजी कालेज डाबा सेमर फैजाबाद के प्राचार्य के नेतृत्व में आलापुर महाविद्यालय पहुंची।जांच टीम ने आरोपी प्रवक्ता समेत सभी प्राध्यापकों और कर्मचारियों का बयान दर्ज किया।जांच कमेटी शीघ्र ही अपनी जांच रिपोर्ट उच्च शिक्षा निदेशक को सौपेगी। बता दें बीते दिसंबर माह में महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य रहे विचित्र कुमार ने महाविद्यालय के ही एक छात्र से फोन पर बात करने के दौरान महा विद्यालय की छात्राओं व शिक्षकों के संबंध में अभद्र टिप्पणी की थी इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होनें से हड़कंप मच गया था।जिसके बाद मामले में कारवाई शुरू हुई है।

विवेकानंद की जयंती पर जगह जगह हुआ कार्यक्रम

संवाददाता। अंबेडकरनगर
स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। इसी क्रम में एसएन मेमोरियल नालांदा एकेडमी हजपुरा में वहा के प्रधानाचार्य आरएल नायक की अध्यक्षता मे आयोजित समारोह में प्रबन्धक हृदयमणि मिश्रा ने विवेकानन्द के जीवन चरित पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर मंजू, फरहत, जयशंकर, रोशनी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। संचालन अंशिका तिवारी ने किया। उधर पंडित राम लखन शुक्ल राजकीय पीजी कॉलेज आलापुर में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के कुल 12 छात्रों ने प्रतिभाग किया।राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र बहादुर सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन से किया। तत्पश्चात उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा0जेबी सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युग निर्माण के प्रवर्तक रहे हैं ऐसे में हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।महाविद्यालय में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कुमारी माया को प्रथम स्थान तथा आलोक कुमार व सुबाष को द्वितीय स्थान व इरफान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।कार्यक्रम का संचालन डा0प्रवीण यादव ने किया कार्यक्रम में ओंकारनाथ सिंह वीरेंद्र गुप्ता दीपशिखा कार्तिक रीता सिंह दिलीप सिंह जितेंद्र कुमार ऋषि रंजन समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

सुशासन की स्थापना करेगी भाजपा – हरिशचन्द्र

संवाददाता। अंबेडकरनगर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिशचन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सुशासन परफारमेंस राजनीति की स्थापना के साथ साथ अच्छी चिकित्सा की बहाली गुणवत्ता युक्त शिक्षा भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन व भयमुक्त समाज के निर्माण को लेकर जनता की अदालत में जायेगी। क्योंकि पार्टी जातिवाद सम्प्रदायवाद, भ्रष्टाचार तथा भाई भतीजा वाद से मुक्त समाज चाहती है। जिला मुख्यालय पर पे्रस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संचालित 70 से अधिक जन कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि भाजपा समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए संकल्पित है। इस दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद तिवारी, राम शब्द वर्मा, अरविन्द सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

गड्ढों में तब्दील हुआ रास्ता

संवाददाता। अंबेडकरनगर
जिला मुख्यालय के समीप बसपा कार्यालय से रेलवे स्टेशन तक जाने वाले रास्ते मे गड्ढे होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामपना करना पड रहा है। कही कही तो रास्ते का हाल इतना खराब है कि लोग घायल तक हो जाते है। वाईपास रास्ता का हालत खराब होने से वहां आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है। उस रास्ते पर लगभग दो तीन विद्यालय है और करीब हजारों लोगों का  इस रास्ते से आना जाना लगा रहता है। खराब रास्ता होने के वजह से लोगों को घूम कर रोडबेज से होकर जाना पडता है। और काफी जाम का सामना करना पडता है। जब से रास्ता खराब हुआ है। तब से वहां आने जाने वाले लोगों को उस रास्ते से जाने का मन नहीं करता यहां तक उस रासते पर इक्का दुक्का जगह स्ट्रीट लाइट लगी है जो है भी वह भी खराब पडी है। इस रास्ते के बन जाने से शहर के अंदर का जाम खत्म हो जायेगा।
pnn24.in

Recent Posts

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

1 day ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

1 day ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

1 day ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

1 day ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

1 day ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

1 day ago