Categories: Crime

दो दिवसीय संपन्न हुआ युगल बैडमिंटन टूर्नामेंट मैच का आयोजन

फारुख हुसैन
निघासन(खीरी)// कोतवाली के समीप मैदान में चल रहे दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच जोड़ी शैलेश श्रीवास्तव, दीपांशु श्रीवास्तव और मीनू दीक्षित, आनंद जी सहारा के बीच खेला गया। इस फाइनल मैच के कड़े  मुकाबले में शैलेश श्रीवास्तव, दीपांशु श्रीवास्तव की टीम विजयी रही। वहीँ मोनू दीक्षित, आनंद जी सहारा की टीम दूसरे स्थान पर रही। तीसरे स्थान मैच के लिये कौशल शर्मा ज्ञानेंद्र शाही और विनीत श्रीवास्तव संजीव भाटिया के बीच खेला गया जिसमें कौशल शर्मा ज्ञानेंद्र शाही की जोड़ी ने विजय हासिल की।
फ़ाइनल टूर्नामेंट मैच के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार ज्ञानप्रताप सिंह व कोतवाली प्रभारी  दिनेश चंद्र मिश्रा ने विजयी टीम को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। इस बैडमिंटन टूर्नामेंट में आठ टीमो ने भाग लिया जिसमे मनोज श्रीवास्तव अभिषेक की जोड़ी, आंनद जी सहारा मोनू दीक्षित की जोड़ी, दीपांशु शैलेश की जोड़ी, कौशल ज्ञानेंद्र शाही की जोड़ी, विनीत भाटिया की जोड़ी सुरजीत सिंह चानी मोहित की जोड़ी, धर्मेंद्र शिवा की जोड़ी , योगेश दीक्षित पप्पू जोशी की जोड़ी ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। मुख्य अतिथियों ने रनर विनर पुरस्कार के अलावा अन्य खिलाड़ियों को भी मैडल पहनाकर पुरस्कृत किया। बेस्ट मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार दीपांशु श्रीवास्तव को दिया गया। बैडमिंटन टूर्नामेंट मैच का सफल आयोजन निघासन इलाहाबाद बैंक प्रबंधक दीपांशु श्रीवास्तव और छेदुईपतिया इलाहाबाद बैंक प्रबंधक ज्ञानेंद्र शाही जी के द्वारा किया गया।
pnn24.in

Recent Posts