Categories: Crime

नीरजा मोदी स्कूल ने जीता सुरेश शर्मा मेमोरियल इंटरस्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट।

अब्दुल रज्जाक/जयपुर
नीरजा मोदी स्कूल ने सुरेश शर्मा मेमोरियल इंटरस्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। शुक्रवार को सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी के क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में नीरजा मोदी स्कूल ने रायन स्कूल वीटी रोड को 64 से हराकर यह खिताब जीता । सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी के चेयरमैन सुनील शर्मा, चीफ मेंटर डॉ. सुधाशु, ज्ञान विहार स्कूल डायरेक्टर  कनिष्क शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. ए.के पाण्डे ने विजेता और उप विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की।
मीडिया कॉर्डिनेटर रेनू शर्मा ने बताया कि आज के फाइनल मुकाबले में नीरजा मोदी स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तेजेंद्र विशनोई के धुंआधार 100 रन की बदौलत चार विकेट पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में रायन स्कूल की टीम 93 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार नीरजा मोदी सुरेश शर्मा मेमोरियल इंटरस्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रथम की विजेता बनी। तेजेंद्र विशनोई को मैन ऑफ द मैच दिया गया। टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज नीरजा मोदी स्कूल के विकास गूर्जर को चुना गया।
टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर का खिताब अक्षत मेहता नीरजा मोदी, बेस्ट बेस्टमैन राम जांगिड़ सुबोध पब्लिक स्कूल एयरपोर्ट, बेस्ट विकेटकीपर क्षितिज टेलर रायन स्कूल वीटी रोड, बेस्ट फिल्डर हिमांशु सोगानी नीरजा मोदी स्कूल को दिया गया। ज्ञान विहार स्कूल के डिप्टी कैप्टन अभय प्रताप सिंह शेखावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।
pnn24.in

Recent Posts