Categories: Crime

अम्बेडकरनगर के समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

धूप के बावजूद गलन बरकरार, ठंड से नहीं मिल रही निजात
अम्बेडकरनगर। कड़ाके की ठंड के बीच दोपहर बाद निकली धूप से लोगो ने राहत की सास ली है। हालांकि धूप निकलने के बावजूद गलन जस की तस बनी रही। भीषण ठंड के चलते लोगो की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। जिला चिकित्सालय में दोपहर निकले धूप के बाद मरीज के परिजन बाहर निकलकर धूप का आनंद लेते देखे गये।

पहाड़ो पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाको मंे भी देखा जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनपद वासी बुरी तरह बेहाल हो उठे है। हालांकि बीते दो दिनों से दोपहर बाद निकल रही हल्की धूप से लोगों को कुछ राहत जरूर मिल रही है। धूप निकलते ही लोग बाहर निकलकर उसका आनंद लेते देखे गये। धूप निकलने के बावजूद भी गलन में कोई कमी नहीं देखी गयी। गलन जस की तस बनी रही। कड़ाके की ठंड के चलते लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। सुबह के वक्त जिला मुख्यालय के बस स्टेशन, पुरानी तहसील तिराहे पर लोगों की भीड़ देखी जाती थी, वहीं अब इक्का-दुक्का लोग ही दिखायी देते है। सड़को पर भी सन्नाटा पसरा रहता है। ठंड का आलम यह है कि लोग बाहर निकलने के बजाय अपने घरो पर ही रहना मुनासिब समझ रहे है। हालांकि कुछ घंटे बाद ही धूप पुनः गायब हो गयी, जिससे लोगों की परेशानियां और बढ़नी शुरू हो गयी। कड़ाके की ठंड के चलते जनपद वासियों के विभिन्न कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे है। चाहे घर का काम हो अथवा खेती का हो या कही आना जाना हो। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सुबह-शाम अलाव के सहारे बैठे नजर आये।
ठंड को देखते हुए डीएम ने बढ़ाई छुट्टी
अम्बेडकरनगर। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी वैभव प्रकाश श्रीवास्तव ने कक्षा एक से इंटरमीडिएट तक के स्कूलों की छुट्टी दो दिन और बढ़ा दी है। स्कूल अब सोमवार को खुलेंगे। गौरतलब है कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने 30 व 31 दिसम्बर को विद्यालय बंद करने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी ठंड में कोई कमी न होने पर जिलाधिकारी ने गत एक जनवरी को यह अवकाश बढ़ाकर चार जनवरी कर दी थी। पांच जनवरी को सार्वजनिक अवकाश होने के चलते शुक्रवार से स्कूलो को खुलना था। हालांकि ठंड के जस के तस बने रहने के कारण जिलाधिकारी ने दो दिन अवकाश और बढ़ा दिया। विद्यालय अब नौ जनवरी को खुलेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराया जायेगा। यदि कोई विद्यालय खुले पाये गये। चाहे वह निजी हो या सरकारी हो तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
भारतीय किसान यूनियन ने आयोजित की बैठक
अम्बेडकरनगर। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष हजारी लाल के नेतृत्व में कलेक्टेªट परिसर के निकट बैठक कर विभिन्न समस्याओं पर आपस में विचार विमर्श किया। किसानों ने अपनी मांगो पर अतिशीघ्र कार्यवाही किये जाने की मांग जिलाधिकारी से की है। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 232 में अधिग्रहित की गयी किसानों की जमीनों पर सर्किल रेट के आधार पर मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि टाण्डा से बनारस बन रही एनएच 233 में आजमगढ़ में किसानों को 10 से 12 लाख की बिस्वा के दर से भुगतान किया गया है। जबकि यहां डेढ़ से दो लाख बिस्वा की दर से भुगतान किया गया है। जो काफी कम होने के साथ-साथ किसानों के साथ अन्याय भी हो रहा है। इसके अलावां उन्होने एफसीआई के गोदाम पर धर्मकाटा लगवाये जाने, बकाया किसानों मुआवजा अतिशीघ्र दिये जाने, किसानों का गन्ने का बकाया मूल्य ब्याज सहित दिये जाने, की मांग की है। इस दौरान बैठक में रामजनम वर्मा, शीलवंत सिंह, राकेश वर्मा, रामू चैहान, वरूण, बलराम, इन्दर, रिजवाना खातून, सहित बड़ी संख्या में यूनियन के सदस्य मौजूद थे।
सड़क दुर्घटनाओं में चार घायल
अम्बेडकरनगर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना मंे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेन्स के जरिए उन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार महरूआ थानान्तर्गत चक्रसेनपुर निवासी धर्मेन्द्र (18) पुत्र रामसरन बुधवार की शाम अपने घर से मोटर साइकिल से महरूआ बाजार जाते समय बाजार के निकट पहुंचने पर अचानक सामने आये साइकिल सवार युवक को बचाने के प्रयास में गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना में अकबरपुर थानान्तर्गत मुबारकपुर डैयाडीह निवासी अजहरूद्दीन (18) पुत्र गुलाम रसूल बुधवार की शाम जिला मुख्यालय से अपने घर को लौटते समय पीछे से आ रही अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये। अन्य सड़क दुर्घटना में अहिरौली थानान्तर्गत अशरफपुर बरवां निवासी परवेज आलम (24) पुत्र मोहम्मद हसन, अकबरपुर थानान्तर्गत भगवानपुर निवासी माया देवी (35) पत्नी महेन्द्र कुमार समय बुधवार शाम कहीं जाते समय गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
स्नातक खंड चुनाव के लिए अधिसूचना 10 को
अम्बेडकरनगर। विधान परिषद के गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक के निर्वाचन की अधिसूचना 10 जनवरी को जारी की जायेगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है। नामांकन पत्रो की जांच 18 जनवरी को होगी तथा नाम वापसी 20 जनवरी को होगा। मतदान तीन फरवरी को पूर्वान्ह आठ बजे से अपरान्ह चार बजे तक जिले के 17 मतदेय स्थलो पर होगा। सभी विकास खंड मुख्यालय मतदान केन्द्र बनाये गये है। इसके अलावां अकबरपुर, जलालपुर, जहांगीरगंज, बसखारी व रामनगर में एक-एक और मतदान केन्द्र बनाया गया है। टाण्डा में तीन मतदान केन्द्र होंगे। किसी भी मतदान केन्द्र पर 750 मतदाताओं से अधिक की संख्या नहीं होगी। इस बार कुल 9263 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
विजय नारायन शुक्ला बने लोेकसभा के पालक
सुदीप मिश्रा आलापुर के विधानसभा प्रभारी
अम्बेडकरनगर। प्रदेश नेतृत्व ने भारतीय जनता पार्टी के दायित्व में कुछ फेरबदल किया है जिसके तहत लोकसभा के पालक पद पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं रमाशंकर प्रभा पीजी कालेज सुखारीगंज, पहितीपुर के प्राचार्य विजय नारायन शुक्ला की नियुक्ति की गयी है। इस तरह से आलापुर विधानसभा प्रभारी पद पर युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सुदीप मिश्रा को नियुक्त किया गया है। सुदीप मिश्रा के विधानसभा प्र्रभारी बनाये जाने पर मंडल अध्यक्ष रामनगर आनंद जायसवाल, कृष्ण भगवान मिश्रा एवं अरविंद कुमार मिश्रा ने खुशी जाहिर की है। इस दौरान गया प्रसाद वर्मा, हरीश शुक्ला, ज्ञानसागर सिंह, अमित पांडेय, राजेश पांडेय, प्रिन्स तिवारी, संजीव सिंह आदि मौजूद रहे।
भारतीय नागरिक कल्याण समिति का धरना दूसरे दिन भी जारी
लिखित आश्वासन न मिलने तक जारी रहेगा धरना
अम्बेडकरनगर। सदर तहसील प्रशासन के भ्रष्टाचारो को लेकर भारजीय नागरिक कल्याण समिति द्वारा नौ सूत्रीय प्रमुख मांगो व स्थानीय लोगों की समस्याओं को लेकर चलाये जा रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के क्रम में दूसरे दिन तहसील परिसर मंे सांकेतिक धरना ब्रम्ह कुमार त्रिमूर्ति की अध्यक्षता में दिया गया। धरना के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तहसीलदार आवास पर शाम छः बजे से प्रातः छः बजे तक का धरना स्थगित करने के साथ प्रमुख मुददो पर कार्यवाही न होने अथवा किसी सक्षम अधिकारी का लिखित आश्वासन न मिलने तक सदर तहसील कार्यालय पर प्रातः 10 बजे से शाम चार बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस मंे धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।
धरना के दौरान अध्यक्ष ब्रम्ह कुमार त्रिमूर्ति ने कहा कि सदर तहसील प्रशासन के भ्रष्टाचार व मनमानी से फरियादियो को न्याय नही मिल पा रहा है। ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में सरकारी भू-खंडो पर राजस्व कर्मियो की मिली भगत से अवैध कब्जा हो रहे गांवो में गरीबों की भूमि पर अवैध कब्जा होने से विवाद बढ़ रहे है तथा हर प्रकार से निर्दोशो का शोषण हो रहा है। धरना को संबोधित करते हुए किसान नेता संतराम वर्मा ने कहा कि जनता दर्शन एवं तहसील दिवसो में आने वाले शिकायतो का कागज में निस्तारण कर दिया जा रहा है परंतु कार्यवाही व समस्या के समाधान की दिशा में कुछ भी नहीं किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता महेश चन्द्र श्रीवास्तव ने तहसील प्रशासन पर कम्बल वितरण मंे घोर अनियमितता करने का आरोप लगाते हुए कहा कि असली गरीबों व जरूरतमंदो को लाभ नहीं मिल रहा है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे संजय वर्मा उर्फ गुड्डू ने कहा कि तहसीलदार अपने ही अधीनस्थ राजस्व कर्मियो पर लगाम लगाने में असफल है जिसमें भ्रष्टाचार को बढावा मिल रहा है और लेखपाल अपने क्षेत्र में निवास करने के बजाय अपने घर पर निवास कर रहे है। जबकि सभी लेखपाल वर्षों से क्षेत्र निवास भत्ता लेते आ रहे है। धरना में मौजूद संदीप यादव, मोतीलाल भारती, राजाराम वर्मा, मंशाराम निषाद, रमेशचन्द्र, मोहम्मद जमाल अहमद अंसारी, रियाज अहमद आदि ने सूखा राहत वितरण में अनियमितता का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तहसील प्रशासन के भ्रष्टाचारों से किसान उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद भी तालाबों से अतिक्रमण नहीं हटवाया जा रहा है।
टीकाकरण में उमड़ी भीड़
जलालपुर, अम्बेडकरनगर। नगर के महिला चिकित्सालय में आयोजित निःशुल्क हेपेटाइटिस-बी टीकाकरण में उमड़ी भीड़ अव्यवस्था के चलते लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। नगर के महिला चिकित्सालय में अरूणिमा फाउंडेशन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को हेपेटाइटिस-बी टीका के निःशुल्क शिविर आयोजित किया गया। टीका लगवाने के लिए दूर-दूर से महिला, पुरूष, बच्चे आये लेकिन उचित व्यवस्था न होने के कारण लोग घंटो खडे रहे इसके बावजूद भी टीका नहीं लगा जिससे लोगो को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। यहीं नहीं, इसके चलते बाजार का मार्ग घंटो जाम में फंसा रहा जिससे लोगों को काफी परेशानी भी हुई।
देवरिया ने बनारस पर दर्ज की जीत
अम्बेडकरनगर। बीएन इंटर कालेज के मैदान में चल रहे स्व0 सीताराम वर्मा मेमोरियल राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2016-17 गुरूवार को देवरिया और बनारस के बीच खेला गया। टास जीत कर देवरिया की टीम ने पहली बल्लेबाजी की जिसमें 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाकर विजयी हुईं। वही जवाब में उतरी बनारस की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 132 रन बनाकर सिमट गयी। इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि डा0 बीडी वर्मा, डा0 जेके वर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राकेश सोनकर, शिवकुमार वर्मा, अनुराग श्रीवास्तव, ललित मोहन श्रीवास्तव, संदीप जान, आनंद वर्मा, आरिफ खान, राजीव उपाध्याय मौजूद रहे। शुक्रवार का मैच अकबरपुर और बलिया के बीच खेला जायेगा।
अरहर के खेत मे मिली नवजात बच्ची, बाजार के ही युवक ने अपनाया
बसखारी, अम्बेडकरनगर। आज भी लोगों के दिल में इंसानियत जिंदा है इसकी मिसाल हसवर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार हसवर में उस वक्त देखने को मिला जब नटहिया दलित बस्ती के अरहर के खेत मे लावारिस मिले नवजात शिशु को बाजार के ही दिलीप सोनी ने उसके पालन पोषण का जिम्मा उठाते हुए अपना नाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार वृस्पतिवार की सुबह करीब 9रू00 बजे गांव की कुछ औरते नित्य क्रिया के लिए खेत की तरफ गई हुई थी, पास के ही शिवा मौर्य के अरहर की खेत में उन्हें एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई पड़ी। जब औरतें वहां पहुंची तो बोरे में लिपटी हुई एक नवजात बच्ची रो रही थी। जिसको शंकर की पत्नी घर ले आयी। बच्ची के मिलने से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। वहीं हंसवर बाजार के निवासी दिलीप सोनी पुत्र ठाकुर प्रसाद ने लावारिस नवजात बच्ची को अपनाने का जिम्मा लेते हुए इंसानियत की मिसाल पेश की। क्षेत्र में लोग यह कहते हुए दिलीप सोनी की प्रशंसा कर रहे हैं कि जहां लोग अपने बच्चों की जिम्मेदारी ठीक से नहीं उठा पा रहे हैं वही दिलीप सोनी ने यह कदम उठा कर सराहनीय कार्य किया है।
गन्ना लदी ट्राली पलटी
आलापुर, अम्बेडकरनगर। ओवरलोडिंग के चलते गन्नालदी ट्रकें हादसे का सबब बन रही है ।गुरुवार को शाम लगभग पांच बजे आलापुर तहसील क्षेत्र के बसखारी-जहांगीरगंज मुख्य मार्ग पर गन्ने से लदी ट्रक थानें से चंद कदम की दूरी पर पलट गई। हालांकि ट्रक पलटने से चालक को मामूली चोटें आई है और जान माल की कोई हानि नहीं हुई। मौजूदा समय में गन्ना लदी ट्रक ओवरलोड चल रही है जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago