Categories: Crime

ऑटो रिक्शा गैंग रेप प्रकरण – पीडिता का हुआ मेडिकल. पीडिता के समर्थन में हिला संगठनो का प्रदर्शन

यशपाल सिंह/आजमगढ़
आजमगढ़ में बुधवार रात को एक दुस्साहसिक घटनाक्रम में बिहार से आजमगढ़ रेलवे स्टेशन परिज़नों संग आयी 20 वर्षीया युवती संग ऑटो रिक्शा चालक व उसके साथी ने गैंग रेप किया था और बुरी हालत में सड़क किनारे छोड़ कर फरार हो गए थे। खून से लथपथ पीड़िता किसी तरह से रेलवे स्टेशन के समीप सोनू पासवान के घर पर पहुँची और कपड़ा मांगते ही बेहोश हो गयी थी। लोगों ने 100 नं डायल कर पुलिस को बुलाया तब उसे महिला अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर पीड़िता को वाराणसी हायर सेंटर रेफर किया गया था। शुक्रवार शाम को पीडिता मेडिकल के लिए वापस आजमगढ़ लाई गयी। उसने अपने साथ घटनाक्रम की जानकारी दी। उधर आजमगढ़ के एसपी सिटी शकील अहमद खां ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं इस दर्दनाक घटना को लेकर आजमगढ़ में महिला संगठन के लोगों ने प्रदर्शन कर कार्रवाई को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा। पीड़िता बिहार राज्य के गोपालगंज जिले की निवासिनी बतायी जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि पीड़िता अपनी माँ व भाई संग आजमगढ़ रेलवे स्टेशन रात में पहुँची थी। माँ व भाई को अम्बेडकरनगर के बसखारी क्षेत्र में जाना था। इसलिए तीनों आजमगढ़ रेलवे स्टेशन से रोडवेज स्टेशन पहुंचे और पीड़िता की माँ व भाई बस से रवाना हो गए जबकि पीड़िता ऑटो रिक्शा से वापस ट्रेन पकड़ने आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के लिए निकली। बीच रास्ते में सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली टैक्सी स्टैंड के पास ऑटो चालक ने अपने एक अन्य साथी युवक को भी बैठा लिया। जब तक युवती कुछ समझती तब तक उसको रोड किनारे कही सूनसान स्थान पर जबरन ले जा कर गैंग रेप कर छोड़ कर आरोपी फरार हो गए। पीडिता यहाँ की भौगोलिक स्थिति से अपरिचित थी।
pnn24.in

Recent Posts

आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का दावा ’54 बीघा वक्फ की ज़मीन पर हो रहा है कुम्भ मेला’

सबा अंसारी डेस्क: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने…

15 hours ago

भाजपा नेता पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए गए बयान पर अब दिया सफाई

फारुख हुसैन डेस्क: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए…

16 hours ago

मंगलवार से शुरू होगी सीरिया के दमिश्क में अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने

आदिल अहमद डेस्क: सीरिया में बशर अल-असद सरकार के पतन के बाद दमिश्क एयपोर्ट से…

17 hours ago