Categories: Crime

रात मे सो रहे युवक को बदमाशों ने गोली मार कर पिता और पुत्र घायल कर किया

उमेश गुप्ता

बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के दोथ गांव में बीती रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर में सो रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला करते हुए गोली मार दी । गोली की आवाज सुनकर वहां पहुंचे उसके पिता के विरोध करने पर हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश बदमाश भाग निकले। घायलावस्था में दोनों को सीएचसी सीयर लाया गया जहाँ गंभीर स्थिति देख कर युवक को पहले जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां हालत गंभीर होने पर वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है ।
घायल युवक का नाम राजीव मौर्या हे  रात में खाना खाने के बाद राजीव अपनी पत्नी और पुत्र के साथ कमरे में सोए हुए थे । जबकि उसका पिता  रामदत्त बगल के कमरे में सोया था। आधी रात के समय तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाश पिछवाड़े के रास्ते राजीव के घर में प्रवेश कर उसके कमरे में घुस गए और चाकू से हमला करने के बाद तमंचे से गोली मार दी जिससे राजीव लहूलुहान हो गया । बगल में सो रहे उसके पिता रामदत्त मौर्य आवाज सुन पर दौड़कर आए और विरोध किया तो उन्हें भी चाकू से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया गया। आधी रात घटना से लोग घायल भौचक रह गए। उभांव थाना के प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र यादव ने बताया कि राम दत्त की तहरीर पर उनके बड़े पुत्र के साले समेत तीन लोगों के खिलाफ भादवि की धारा 307 दर्ज कर मामले की  छानबीन की जा रही है ।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago