Categories: Crime

बलिया आंचलिक समाचार अखिलेश सैनी के साथ

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रुप से घायल।

रसड़ा (बलिया) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कोटवारी मोड़ के समीप त्रिपाठी चित्र मन्दिर के पास रसड़ा बलिया मार्ग सोमवार की शाम को बाईक से जा रहे एक व्यक्ति की ट्रक के जद में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोगों ने घायल को108 ऐंबुलेंस द्वारा रसड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनकी हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय बलिया रेफर कर दिया गया। यह वाकया उस समय हुआ जब थाना नरही निवासी  भारती रावत( 52) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नरनी गांव में सरकारी हॉस्पिटल में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्य करता था शाम को ड्यूटी कर अपने घर जाते समय रसड़ा कोटवारी मोड़ के समीप त्रिपाठी चित्र मंदिर के सामने ट्रक ने उसकी बाईक को पीछे से जोरदार तरीके से टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया आसपास के लोगों ने108 ऐंबुलेंस द्वारा रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा इलाज के दौरान उसकी हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय बलिया रेफर कर दिया गया वही ट्रक चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा ।

कार की टक्कर से एक 30वर्षीय युवक की मौत।

रसड़ा (बलिया) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सिलहटा गाँव के समीप रविवार की देर शाम मारुति की टक्कर से पैदल जा रहे एक युवक को पीछे से टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया आसपास के लोगों ने घायल युवक को रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया इलाज के दौरान उसकी हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय बलिया के लिए रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई यह वाक्य उस समय हुआ जब रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सिलहटा गाँव निवासी गोबर्धन( 30) अपने घर से समान खरीदने चट्टी पर जा रहा था तभी पकवाइनार की तरफ से जा रही मारुति कार ने पीछे से जोरदार तरीके से टक्कर मार दिया जिससे वही गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया आसपास के लोगों ने घायल युवक को रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय बलिया रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान सुबह उसकी मौत हो गई।

चोरों ने किया लाखों के गहनों पर हाथ साफ हाथ मारती रही पुलिस कोई सुराग नहीं मिला।

रसड़ा (बलिया) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के परसिया नंबर दो गाँव में रविवार की रात चोरों ने दीवार फांदकर घर में घुसकर एक कमरे में रखे दो बक्से सहित एक अटैची में लाखों रुपए के सोना-चांदी के समान ने चोरों ने हाथ साफ कर दिया इसकी जानकारी घर वालो को तब हुई। जब बच्चे को शौच लगा तो महिलाओं को जानकारी हुई उन्होंने शोर मचाया जब तक चोर सामान लेकर फरार हो चुके थे पीड़ित ने रसड़ा कोतवाली में अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दे दिया है पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर कार्यवाही कर रही हैं। यह वाक्य इस समय हुआ जब रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के परसिया नंबर 2 निवासी जगधारी यादव ने अपने परिवार के साथ रोज के प्रति खाना खाने के बाद  अपने अपने कमरे में सोने चले गए  तभी रविवार की देर रात में  चोरों ने दीवाल फादकर  घर के अंदर घुस गए और एक कोठरी में रखें  दो बॉक्स एक अटैची उठाकर  फरार हो गए जाते जाते  चोरों ने पुरुषो के दरवाजे में कपड़े बांध कर फरार हो गए जब घर के बच्चे को शौच लगा तभी एक महिला उठी तो देखा की अलमारी पर रखा दो बक्से एक अटैची गायब था महिला  तुरंत शोर मचाने लगी जिससे  घर के लोगों को पता चला  रात को ही अगल-बगल सामान ढूंढना चालू किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला सुबह जब देखा कि घर से कुछ दूरी पर एक खेत में चोरों ने दोनों बक्से और अटैची तोड़ कर उसने रखें  लाखो रुपये के गहने  गायब कर दिए थे  सूचना पर पहुंची सुबह रसड़ा कोतवाली पुलिस और बलिया से फिंगरप्रिंट डाग स्काय की टीम ने बारीकी से जांच करने के बाद के बाद पुलिस ने हाथ पैर मरने के बाद वापस चली गई  बक्से में रखे अंगूठी कानफुल मंगलसूत्र मनटीका नथिया कान का आयरन पायल चंदन बिछिया नाक सोने के नाक की कील चांदी आदि का लाखों के सामान को लेकर फरार हो गए जगधारी यादव के पुत्र इस समय वाराणसी में बेनियाबाग पुलिस चौकी के इंचार्ज है पिता ने रसड़ा कोतवाली पुलिस को अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर रसड़ा पुलिस को दे दी पुलिस छानबीन में जुट गई।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

5 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago