Categories: Crime

ये गटबंधन नहीं ठगबंधन है – मनोज तिवारी

प्रमोद कुमार दुबे के साथ हरिशंकर सोनी
करौंदीकला,सुल्तानपुर:- कादीपुर के बिधानसभा क्षेत्र अमरेमऊ करौदीकला बाजार मे भाजपा प्रत्याशी राजेश गौतम के समर्थन मे प्रचार करने पहुचे स्टार प्रचारक व भोजपुरी सम्राट मनोज तिवारी “मृदुल” मनोज तिवारी दोपहर दो बजे जनसभा स्थल पर पहुच कर सपा व कांग्रेस के गठबंन्धन पर तंज कसते हुये कहा कि इन दोनो का गठबंन्धन नही ठग बन्धन है।

कहा कि सपा के कद्दावर मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की सुप्रीम कौर्ट के आदेश के बाद भी गिरफ्तारी न होने पर तंज कसा और कहा कि अखिलेश यादव का यूपी में काम नही बल्कि कारनामा बोल रहा है,और साथ ही तिवारी ने  बेबी को बेस पसन्द है यूपी को अखिलेश पसन्द है इस गाने पर कहा कि मोदी को देश पसन्द है। पर अखिलेश यादव को रेप पसन्द है।

भोजपुरी गायक और सांसद मनोज तिवारी के भाषण को सुनकर कई लोग प्रभावित हुए। और बसपा छोड़ कर बीजेपी मे शामिल हुये रामरतन गौतम बिधानसभा महासचिव,रामचेत गौतम, रामनिरंजन, रामसागर, राजाराम, रामअजोर हरिजन, समेत सैकडो लोग शामिल हुये, और कसम खाया की हम सब मिलकर बीजेपी की सरकार बनाने में सहयोग करेंगे। इतने दिनों से जातिवाद की राजनीती बहुत हो चुकी अब और नही होगी।
इसके बाद मनोज तिवारी ने भोजपुरी गाना हमरा देश के हर हिन्दु मुसलमान चाहत बा,और चल उठ मुसाफिर भोर भइल के साथ ही भाजपा प्रत्याशी राजेश गौतम को भारी मतो से बिजयी बनाने का आवाहन किया। जनसभा मे कार्यकर्ताओ ने बढ़कर हिस्सा लिया और  लोगो की भीड़ देखकर मनोज तिवारी ने कहा कि जो भीड़ जुटी है। इसी तरीके से आप लोग राजेश गौतम को  मतदान करें। जिससे एक अच्छे सरकार का चुनाव ही सके।
pnn24.in

Recent Posts