Categories: Crime

राहुल ने किया साईकिल को खटारा …राजनाथ

यशपाल

आज़मगढ़ : पूर्वांचल के आजमगढ़ में गुरुवार को लालगंज और मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र में गृह मंत्री राजनाथ सिंह सभा करने पहुंचे। उन्होंने अखिलेश से लेकर राहुल और बीएसपी के हाथी पर निशाना साधा। वहीं पकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक, पाकिस्तान में अपने दौरे पर विरोध, सेना को बेरोकटोक बिना गिने फायरिंग से जवाब देने और पीएम मोदी के शपथ में नवाज़ शरीफ से हाथ मिलाने तक का जिक्र कर सरकार की मंशा को बताया। खासबात रही कि एक दिन पूर्व ही आजमगढ़ में कसाब का नाम अमित शाह ने लिया था।

राजनाथ ने राज्य में किसानों के साथ युवाओं व व्यापारियों की बदहाली का जिक्र कर अखिलेश व राहुल के गठबंधन पर खूब निशाना साधा। कहा कही काम नहीं दिख रहा जबकि दावा है कि काम बोलता है। अखिलेश की साइकिल को खटारा तो उनकी राहुल की बैसाखी को कमजोर बताया। कहा कि साइकिल को मुलायम पंचर कर दिए वहीं शिवपाल चेन तोड़ दिए। अखिलेश को बहानेबाज़ बताते हुए कहा कि सारा दोष अपने चाचा व पिता पर दाल दिया। बीएसपी से कहा कि हाथी को पीपल चाहिए पैसा खाने से ज्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहेगा। खुद के सीएम काल से लेकर अन्य बीजेपी सीएम का नाम लेकर बीजेपी को सबसे स्वच्छ व भ्रष्टाचार मुक्त पार्टी बताया। लालगंज बाज़ार के समीप रामलीला मैदान में बीजेपी जनसभा में पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा कि 2014 में ऐतिहासिक मोड़ आम लोगों ने दिया, जिसके चलते पहली बार एक गैर कांग्रेसी पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। राजनाथ सिंह ने अखिलेश पर साधा निशाना कहा कि काम बोलता नहीं दिखता है, नसीहत दी कि कमजोर होने पर मजबूत बैसाखी की जरुरत होती है लेकिन उनकी बैसाखी ऐसी है कि गिरने पर हड्डी नहीं बचेगी। सिंह ने कहा कि राहुल ने खाट पकड़ा था लेकिन अब उछल कर साइकिल पकड़ ली लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि मुलायम सिंह ने पहले पंचर कर दी जबकि शिवपाल ने चेन निकाल दी। साइकिल अब खटारा हो चुकी है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

3 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

5 hours ago