Categories: Crime

प्रशासन की अनदेखी से,टूटी पुलिया बन रही मौत का काल

इमरान सागर 

तिलहर,शाहजहाँपुर :- प्रशासन की अनदेखी के चलते विगत चार वर्षो से टूटी पुलिया मौत का काल बन रही है!
पुलिस थाना गड़िया रगींन क्षेत्र के गांव डोडेपुर मार्ग पर पुलिया विगत लगभग चार वर्षो से टूटी पड़ी है जबकि उस पर चलने वाला यातायात लगातार जारी है!

वही हर वर्ष लगने वाला मेला आते ही उक्त मार्ग पर समस्त यातायात इसी पुलिया से होकर गुजरता है जिसमें अधिकतर आसपड़ौस के ग्रामीण,घोड़ा मचा तांगो का प्रयोग करते है! मेले का शुभारंभ हो चुका है और साथ ही सबारियाँ लेकर तागों का चलन भी बढ़ गया है और इसी चलन के बढने से आज एक घोडे़े की मौत हो गई! मामला कुछ यूँ हुआ कि तागां सबारी लेकर डोडेपुर गांव से मेला जा रहा था और उसी टूटी पुलिया से गुजर रहा था कि अचानक पलट गया और टूटी पुलिया से लगभग चालिस फिट नीचे गहरी खाईं में तांगा सहित घोड़ा गिर गया एैसे में सबारियों ने अपनी जान कैसे बचाई यह तो ईश्वर ही जाने लेकिन गरीब तागें वाले के परिवार का भरण पोषण करने वाला एक मात्र घोड़ा टूटी पुलिया की बलि जरूर चढ़ गया! देखते ही देखते राहगीरो की भीड़ जमा हो गई और इससे पहले कि बचाव किया जाता घोड़े के प्राण पखेरु हो चुके थे!

बताते चले कि इससे पूर्व में भी उक्त टूटी पुलिया पर विभिन्न वाहनो को भारी कीमत चुकानी पड़ चुकी है जिसके समाचार भी लगते रहे हैं लेकिन प्रशासन की ओर से इसे संज्ञान तक में नही लिया गया जिसके चलते पुलिया आज तक टूटी पड़ी है! चार वर्ष से इस टूटी पुलिया से लगातार हो रहे हादशो के चलते मौत का काल बन रही है परन्तु जनप्रतिनिधि भी इस ओर कभी ध्यान देना उचित नही समझते!
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

14 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago