Categories: Crime

भाजपा प्रत्याशी का प्रचार वाहन सीज, सात गाड़ियों का हुआ चालान

आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज
गाड़ियों में बड़ी संख्या में पाये गये थे पंपलेट

अनंत कुशवाहा

अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी की टाण्डा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी संजू देवी के नामांकन जुलूस मंे शामिल प्रचार वाहन को सीज कर सात वाहनों का चालान कर दिया है। आरोप है कि सभी वाहन आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे थे। प्रशासन ने सात लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर कलेक्टेªट के बाहर खड़ी भाजपा प्रत्याशी के काफिले में शामिल गाड़ियों की जांच करायी गयी। जांच के दौरान उसमें इस तरह के पंप लेट पाये गये जिसमें न तो प्रकाशक का नाम लिखा हुआ था और न ही मुद्रित प्रतियांे की संख्या ही दर्ज थी। प्रशासन ने उसे कब्जे में लेते हुए सभी गाड़ियों को अकबरपुर थाने लाकर सात का चालान कर दिया तथा प्रचार वाहन को सीज कर दिया। हालांकि संजू देवी का कहना है कि प्रशासन ने यह कार्यवाही सत्ता के इशारे पर की है। गाड़ी से बरामद पंप लेट में कही भी उनके प्रत्याशी होने का जिक्र नहीं है जबकि प्रशासन का तर्क है कि सभी पंप लेट में संजू देवी की फोटो है तथा उसे चुनाव प्रचार के उद्देश्य से ही गाड़ियों में रखा गया था। इस मामले में संजू देवी पर अकबरपुर थाने में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया है।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

11 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

14 hours ago