Categories: Crime

टिकट कटा है मगर पार्टी नहीं छोडूंगा

यशपाल सिंह/आज़मगढ़
आज़मगढ़ : गोपालपुर विधानसभा से टिकट काटने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए राज्य मंत्री वसीम अहमद का दर्द छलक उठा। समाजवादी पार्टी की सरकार में तीन तीन मंत्रालय का इमानदारी से कार्यभार देख रहे वसीम अहमद ने बुधवार को अपने पहाडपुर स्थित आवास पर प्रेसवार्ता कर कहा कि जिले के समाजवादी पार्टी के बड़े एवं जिम्मेदार नेताओं ने मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचकर टिकट कटवाया है। उन्होंने कहा कि टिकट काटने के बाद जब मुख्यमंत्री से मिलकर वजह जाननी चाही तो मुख्यमंत्री ने उनके खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया जबकि उनका स्वास्थ्य ठीक है लेकिन जिले के संगठन से जुड़े शीर्ष पदाधिकारी ने मेरे खिलाफ साजिश रचकर टिकट कटवाया है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी पार्टी के साथ गद्दारी नहीं की, पार्टी का विरोध नहीं इसके बाद भी टिकट काटने से वह आहत हैं। वहीं पार्टी नहीं छोड़ेंगे। वसीम अहमद ने सैकड़ों समर्थकों के बीच दावा किया कि जिन लोगों ने षडयंत्र रचा है उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे। मैं पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करूंगा। पार्टी नाखुश कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करे गोपालपुर से सपा प्रत्याशी की जीत तय की जायेगी।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago