Categories: Crime

कन्या महाविद्यालय कि स्वयंसेविकाओं द्वारा मतदान जागरूकता अभियान

करिश्मा अग्रवाल
कन्या महाविद्यालय आर्य समाज भूड़,बरेली कि राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वतीय इकाई द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्यामली सोना के नेतृत्व में ‘हमारा वोट हमारा अधिकार’ , मतदान करना हमारा अधिकार, 15 फरवरी मतदान करें, जैसे विषयों पे मतदान जागरूकता रैली का आरम्भ सोमनाथ मंदिर परिसर से किया। रैली को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ कुहू दत्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली प्रभात नगर मलिन बस्ती राम जानकी मंदिर होते हु राजेंद्र नगर ,एवं एकता नगर में जागरूकता अभियान चलाया।रैली का समापन सोमनाथ मंदिर परिसर में हुआ।रैली में कार्यक्रम अधिकारी श्यामली सोना,प्राचार्या कुहू दत्त ,डॉ अनुराधा आर्या, डॉ मीरु दुसैज इत्यादि ने सहभागिता की। इस अवसर पर एक वादविवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें मुस्कान प्रथम स्थान पर रही।
pnn24.in

Recent Posts