Categories: Crime

कन्या महाविद्यालय में चल रहे सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का समापन

करिश्मा अग्रवाल (विशेष संवाददाता)

बरेली
महाविद्यालय के द्वतीय इकाई का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का 8 फरवरी को समापन सोमनाथ मंदिर प्रभात नगर में आयोजित हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ कुहू दत्त ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि श्रीमति रीता दुसैज (सभासद), विशिष्ट अतिथि डॉ नीलू मिश्रा रही जिन्होंने स्वयंसेविकाओं का वा डॉ श्यामली सोना को उनके द्वारा सप्तदिवस शिविर में मलिन बस्ती में जा कर किये सामाजिक कार्यो हेतु सरहाना कि।संस्राक्रतिक समारोह कि शरुआत छात्राओं ने स्वागत गीत गा कर किया।

‘मतदाता जागरूकता’ पर छात्राओं ने नुक्क्ड़ नाटिका का मंचन किया।सामाजिक कुरीति को दर्शाने हेतु ‘दहेज़ एक अभिशाप’ नाटिका का मार्मिक मंचन किया गया जिसके अंत में दहेज़ न ले इस कुरीति के अंत कि शपथ ली ।इस कार्यक्रम में बस्ती के छोटे बच्चों ने भी ‘हम होंगे कामयाब’ गीत गाकर सभी का दिल जीत लिया।सोम्या ,कुसुम ने कृष्ण लीला का मंचन किया।डॉ अनुराधा आर्या द्वारा रचित मतदाता जागरूकता गीत को स्वयं सेविकाओं ने स्वर दिया।शिविर अधिकारी डॉ श्यामली सोना ने N.S.S. के सप्तदिवासिय शिविर एवं वार्षिक कार्यों कि आख्या प्रस्तुत कि।
कार्यक्रम में साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय से आमंत्रित इतिहास प्रवक्ता करिश्मा अग्रवाल ने स्वयंसेविकाओं को उनके कार्यो के लिए उत्साहवर्धन किया साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार समाज सेवा करते रहने को अपना कर्तव्य बताते हुए  इसे एक नयी शुरुआत कहा।प्राचार्या डॉ कुहू दत्त गुप्त ने सभी स्वयंसेविकाओं को शाबाशी देते हुए भविष्य में कृत संकल्प रहने का सन्देश दिया और बस्तीवासियों और बस्ती के बच्चों को भी प्रोत्साहित किया।अंत मे डॉ श्यामली सोना ने सभी को धन्यवाद् देते हुए शिविर कि सफलता पर बधाई दी।शिविर में डॉ मीरु दुसैज,डॉ अनुराधा आर्या का विशेष योगदान रहा।शुचि श्रीवास्तव,प्रतिभा शर्मा,रेशु गंगवार उपस्थित रहे।कर्मचारी अरुण का  सहयोग रहा।
pnn24.in

Recent Posts