Categories: Crime

तालीमी कारवाँ,मतदाता जागरूकता व सम्मान समारोह का अयोजन

वाराणसी।25फ़रवरी-मुगल अकादमी द्वारा पराड़करस्मृति भवन के गदे’सभागार में तालीमी कारवाँ,मतदाता जागरूकता व सम्मान समारोह अकादमी के चेयरमैन डाo एमoएम oखान के संयोजन,पद्मश्री डाo हरी राम द्विवेदी के मुख्यअतिथि व प्रोफेसर जितेन्द्र नाथ मिश्र के अध्यक्षता में किया गया।

काय॔क्रम में विषय प्रवेश डाo एमoएमoखाॅन ने करते हुए कहा कि “इल्मो कमाल सारे पयंबर कोजो मिले जाके रसूल पाक मे आकरसिमट गये” इल्म इक़रा से शुरू होता है कलम पर जाकर खत्म होता है।नबी का कहना है कि मै इल्म का शहर हुं।इस बात से पता चलता है कि इल्म हासिल करना कितना आवशयक है। सारी दुनिया की भलाई के लिए इस दुनिया में आप भेजे गये थे।इल्म हासिल करने के लिए चीन तक जाने की हिदायत की थी।आज वही चीन तकनिकी दुनिया का सम्राट बना हुआ हैइस अवसर पर डाoमुनीज़ा रफ़ीक़ कहा कि आज अल्संख्यकों में तालीम को लेकर जागरूकता आई है।मगर सरकारी योजनाओं का लाभ मुस्लिम तालिमी इदारों तक पहुंचने में कठिनाईयां आ रही हैं।अगर हम आज शिक्षा में पीछे हैं तो इसके लिए हम खुद भी ज़िम्मेदार हैं ।
मुख्यअतिथि पद्मश्री डाoहरी राम द्विवेदी ने संस्था का आभार वयक्त करते हुए कहा संस्था जिन लोगों को सम्मान के लिए चयन करती है वह उसके हकदार हैं।संस्था का गैर व्यवसायिक रूप सराहनीय है ।मतदान भी हमारा संवैधानिक अधिकार है ।इस लिए हम मतदान अवश्य करेंगे ।शहर मुफ़्ती मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने कहा तालीम के बगैर इंसान अधुरा है।इस दौर में तालीम की बदौलत बड़े से बड़ा मुक़ाम हासिल किया जा सकता है।तालीम से इंसान दुनिया और आख़रत  में भी मुक़ाम हासिल कर सकता है।इस्लाम में तालीम हर औरत व मद॔ पर  फ़ज़॔ है।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में डाoजितेन्द्र नाथ मिश्र ने कहा कि शिक्षण संस्थाएं देश व समाज को जागरूक करने में प्रभावशाली माध्यम हैं।जिन लोगों ने अपनी सारी कमाई शिक्षण संस्था खड़ा करने में लगा दी उनके इस महान योगदान का सम्मान करते हुए हमें अपने नागरिक कत्तवय॔ के प्रति जागरूक रहना होगा।मतदान करना होगा।डा oदेवी प्रसाद ने शुक्रयिया अदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान बहुत महत्वपुण॔ काय॔ है।इससे जनता अपनी मनपसंद सरकार बनाती है।गलत लोगों के चुने जाने से जनता ज़िम्मेदार होती है।इस मौके पर उदू’ एवाड॔ प्रख्यात शायर शाद अब्बासी,शाने-ए-अदब एडीशनल कमिशनर डाoओम धीरज,साहित्य सम्मान डा oदेवी प्रसाद कुंवर(इoविoविo),चिकित्सा व समाज सेवा सम्मान डाoअशोक राय(निदेशक लक्ष्मी मेडिकल) को दिया गया।इस अवसर प्रख्यात लेखक प्रोoदिपक मलिक ने भी अपने विचार रखे।तत्पश्चात एक मुशायरे का आयोजन किया गया।कावाश बनारसी की अध्यक्षता में वफ़ा तुराबी,तनवरी लोहतवी,राही, आशिक़ बनारसी,डाoजय शंकर जय,सिध्द नाथ श॔मा,अशोक अज्ञान,कमल नयन मधुकर ने कलाम पेश किये।निज़ामत मंजरी पाण्डेय ने की,और काय॔क्रम का संचालन कमल नयन मधुकर ने किया।अतिथियों का स्वागत सरफ़राज़ अहमद एडवोकेट ने किया।कहा कि 8माच॔ को आप सभी सभी मतदान ज़रूर करें।क्योंकि आपके एक मत से शहर व प्रदेश बन व बिगड़ सकता है,इस अवसर अनेकों गणमान्य जिनमे रहमानस भाई,मोहम्मद अकरम,डाoश्रद्धानन्द(मoगाoकाoवि),अखिलेश तिवारी,डाoज़ेड इस्लाम,अरविन्द गाँधी,अस्लम भाई,चिन्तित बनारसी,इन्द्रजीत तिवारी,प्रिंपल रौशन आरा,शबाना आलम, ज्यंती जायसवाल,उप प्रिंपल कंचन श्रीवास्तव,मणी शंकर सिंह,मोबीन अहमद,ग़ज़ाला परवीन,ज़हरा व नसरीन ख़ास तौर से उपस्तिथ रहीं।अन्तिम चरण में नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंगारंग काय॔क्रम कठपुतली नृत्य,पपेट नृत्य व कत्थक देश भक्ति नृत्य पेश कर खूब वाह वाही लुटी।
pnn24.in

Recent Posts

बड़ी कम्पनियों की दवाये हो रही गुणवत्ता में फेल, फिर आखिर भरोसा करे तो करे किस पर ?

तारिक आज़मी डेस्क: कल 53 दवाये गुणवत्ता के अपने परिक्षण में फेल हो गई। बड़ी…

1 day ago

इस्तीफे पर सिद्धरमैया ने फिर कहा ‘जब मैंने कुछ गलत नही किया तो इस्तीफा क्यों दू ?’

आदिल अहमद डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मूडा केस में इस्तीफ़ा देने से साफ़…

1 day ago

बदलापुर एनकाउंटर पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा दो टुक ‘हमला होगा तो पुलिस क्या ताली बजाएगी’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बदलापुर में एक स्कूल में दो…

1 day ago