Categories: Crime

मोदी बोले किसानों की बदहाली हेतु सपा सरकार जिम्मेदार

अग्रसेन
देवरिया – देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनपद मुख्यालय सोन्दा मैदान मे चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसानो की समस्याओं के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है । केंद्र सरकार ने किसानों की फसल की नुकसान की भरपाई हेतु पर्याप्त धन दिया । लेकिन प्रदेश सरकार उसे भी खा गई। किसानों की पूंजी उनकी मेहनत होती है उनके साथ खिलवाड़ करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा ।

हमारी सरकार बनी तो किसानों के कर्ज माफ होंगे  । 2022 आते-आते किसानों की आमदनी दोगुनी की जाएगी । उन्होंने चुनावी वायदे करते हुए कहा कि लड़कियों को स्नातक तक मुक्त शिक्षा, किसानो फसली ऋण बिना ब्याज , लड़की पैदा होने पर उसके भविष्य हेतु पचास हजार रुपए विकास बांड जमा किया जाएगा।  उन्होंने जनता से सीधे भोजपुरी में प्रश्न उत्तर करते हुए पूर्वांचल की मिट्टी से जुड़ने की कोशिश की । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एक बड़ा राज्य है इसके विकास से देश का विकास होगा मैं भी पूर्वी उत्तर प्रदेश से सासंद हूं । किसानों, ग्रामीणों का दर्द समझता हूं । मोदी ने सपा कांग्रेस गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के एक युवा नेता खाट पंचायत कुछ दिनों पूर्व कर रहे थे  जो खाट पकड़ लेगा वह चुनाव क्या लड़ेगा । इसीलिए वे सपा की साइकिल पर सवार हो गए । उन्हें क्या पता था की साइकिल तो पहले से मुलायम सिंह ने पंचर कर दिया है। बचा-खुचा भाग चाचा शिवपाल ने खराब कर दिया है । वह साइकिल कैसे आगे बढ़ेगी ।

बसपा पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि बसपा की हाथी चारा न खा कर नोट खा रही है और बीमार हो गई है । उत्तर प्रदेश में राजनीतिक कीचड़ हो गया है कीचड़ में कमल का फूल खिलता है ।मोदी ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार के आने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थित मजबूती हुई है। भारत किसी को छेड़ता नहीं है और छेड़ने वाले को छोड़ता भी नहीं है । इसलिए आप सभी सम्मानित मतदाता से अनुरोध है कि 4 मार्च को भाजपा के पक्ष मे वोट देकर प्रदेश को भ्रष्टाचार व भयमुक्त करा दे।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

6 hours ago