पुलिस के बेपरवाह रवैये से पत्रकारों में गहरा आक्रोश
होली के बाद बडे़ संघर्ष की चेतावनी
अम्बेडकरनगर। वरिष्ठ पत्रकार अनिल तिवारी के साथ 25 फरवरी की रात घर जाते समय हुई लूट की घटना के खुलासे को लेकर जिले की पुलिस पूरी तरह से बेपरवाह बनी हुई है। घटना को हुए 14 दिन बीत चुके है लेकिन पुलिस एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी है। यह हाल तब है जब घटना की रात ही सुल्तानपुर जिले की जयसिंहपुर पुलिस ने घटना में प्रयोग की गयी स्कार्पियों गाड़ी को बरामद कर लिया था। पुलिस द्वारा पत्रकार के साथ हुई लूट का अभी तक खुलासा न किये जाने से पत्रकारों में जबरदस्त रोष है। पत्रकारों ने होली के बाद इस मुद्दे पर जबरदस्त आंदोलन छेड़ने का निर्णय लिया है। वही दूसरी तरफ वरिष्ठ अधिवक्ता योगेन्द्र सिंह ने कहा कि पत्रकारों की लड़ाई में अधिवक्ता भी उनका साथ देंगे।
गौरतलब है कि 25 फरवरी की रात लगभग 10 बजे घर जाते समय अनिल तिवारी के साथ रामपुर बाजार के निकट स्कार्पियों सवार बदमाशांे ने लूट की घटना को अंइ जाम दिया था। घटना में यूपी 50 एल 8700 नम्बर की स्कार्पियों गाड़ी को प्रयोग में लाया गया था। घटना की रात की यह गाड़ी महरूआ व जयसिंहपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर बरामद हुई थी। इस गाड़ी से अनिल तिवारी की जैकेट व एक मोबाइल भी बरामद किया गया था। गाड़ी की बरामदगी के बाद पुलिस ने चुप्पी साध लिया है। पखवारे भर बीतने को है लेकिन जिले की बेपरवाह पुलिस अभी तक स्कार्पियों के चालक तक को नहीं पकड़ सकी है। घटना के दौरान इस गाड़ी पर और कौन-कौन से लोग सवार थे, पुलिस उनके नजदीक तक भी नहीं पहुंच पायी है। सवाल यह है कि आखिर जिले के वरिष्ठ पत्रकार के साथ हुई घटना के खुलासे के प्रति पुलिस इतनी लापरवाह क्यों बनी हुई है। आखिर वह कौन सा कारण है जिसके कारण पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही है। पुलिस की माने तो उसने चालक के भाई व पिता से पूछताछ की है लेकिन इस पूछताछ में उसे क्या हासिल हुआ, यह भी साफ नहीं हो सका है।