Categories: Crime

”एक जागरूक मतदाता की भूमिका” विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

वीनस दीक्षित 

राष्ट्र के प्रति सबका एक समान कर्तव्य है  कि देश को सही नेता देकर देश के नागरिकों का भविष्य सु- निस्चित करना चुनाव के गर्मा गमहि में  नागरिकों  को देशी विदेशी अंदाज़ में जागरूक करने प्रयास किया जा रहा है फिर चाहये डोर टू डोर हो, या हो नकुकड़ नाटक ,गोमटी पर चाय की चुस्की लेते आम लोगो की भीड़ हो, फिर डिजिटल टेक्लोजि की देन सोशल नेटवर्क आदि सब स्तर पर  आम नागरिकों वोट देने के लिये प्रौत्साहित किया जा रहा है।

ऐसा ही एक प्रयास म0 गां0 काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता  एवं जनसंचार  विभाग  ओर शिक्षा -दीक्षा फाउंडेशन के  संयुक्त्त तत्वाधान में 2/3/2017को ”एक जागरूक मतदाता की भूमिका” विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे  भावी पीढ़ी ( छात्र छात्रोंओ )को अपने वोट प्रोयोग  के महत्व कि जानकारी दी गयी साथ ही अध्यक्ष पत्रकारिता एवं जनसंचार एवं  म0 गां0 काशी विद्यापीठ  के विभागा अध्यक्ष प्रो0 अलीन कुमार उपाध्याय ने अपने विचारों रखते हुये कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये मतदान में हिस्सा लेना आवस्यक है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के पूर्व निदेशक श्री प्रेम नारायण ने अपनी बात रखते हुये बोला कि अपनी निजी लाभ को छोड़ लोकहित के बारे में सोचकर मतदान करना चाहिए।प्रत्येक नागरिक को मतदान के प्रति जागरूक हो अपना सही मत देकर योग्य उम्मीदवार का चयन कर देश को विकास की तरफ मोड़े ।कुछ युवा छात्रों छत्राओँ ने भाषण प्रतियोगिता के जरिये अपनी बात रखी और अन्य शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम के अंतिम दोर में भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जिमसे स्नातक स्तर में फर्स्ट पुरस्कार सत्यम चौरसिया, सेकण्ड सुशिल कुमार यादव को और थर्ड सत्यपाल को दिया गया। स्नातकोत्तर स्तर पर फर्स्ट पुरस्कार रानी तिवारी को   सेकण्ड सुजीत रघुवंशी थर्ड शुभांगी को दिया गया कार्यक्रम का संयोजन डॉ0 अरुण शर्मा तथा संचालन विभाग के छात्र सुमित कुमार पाण्डेय ने किया।ध्यनवाद  ज्ञापन शिक्षा-दीक्षा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में डॉ0 मनोहर लाल , डॉ0 अजयकुमार , डॉ0 रमेश कुमार सिंह ,प्रदीप  कुमार सहित बड़ी संख्या में स्टूडेंट मौजूद रहे।
pnn24.in

View Comments

  • सराहनीय। नकारात्मकता के दौर में सकारात्मक खबर। भाषा की अशुद्धि अथवा फान्ट की समस्या खटक रही है।

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

18 hours ago