Categories: Crime

कड़े सुरक्षा घेरे में होगा मतगणना केन्द्र, हाईटेक संचार व्यवस्था से लैस होगा मतगणना स्थल

अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। शुक्रवार को होने वाली मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के परिसर में सम्पन्न होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये जा रहे है। मतगणना स्थल पर भीड़ को रोकने के लिए हवाई पट्टी व उसके आस-पास बैरिकेटिंग भी की जा रही है। मतगणना स्थल पर केवल पास धारी लोगों को ही प्रवेश मिल सकेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मतगणना स्थल की तैयारियों को जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मतगणना स्थल पर इंटरनेट की भी व्यवस्था की जा रही है जहां से चुनावी आंकड़ो को सीधे निर्वाचन आयोग को भेजा जायेगा। मतगणना केन्द्र मंे प्रवेश लेने वाले सभी कर्मचारी मेटल डिटेक्टर से होकर ही प्रवेश पा सकेंगे।
कटेहरी व जलालपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 20-20 टेबल लगाये जा रहे है जबकि अकबरपुर-कटेहरी व टाण्डा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 14-14 टेबलों पर सम्पन्न होगी। मतगणना कक्षों से चक्र के अनुसार प्राप्त परिणामों को मीडिया सेंटर तक पहुंचाया जायेगा। पूरा मतगणना स्थल केन्द्रीय सुरक्षा बलों के नियंत्रण में रहेगा। मतगणना के परिणामों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों की भरपूर व्यवस्था की गयी है जिससे दूर रहने पर भी लोगंों को मतगणना के परिणाम से अवगत कराया जा सके। जिला प्रशासन के अनुसार मतगणना स्थल के आस-पास भीड़ को एकत्रित नहीं होने दिया जायेगा। इसके लिए मतगणना स्थल के बाहर भी पुलिस बल तैनात किये जा रहे है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना की जायेगी। उसके बाद ईवीएम मशीनों की मतगणना शुरू होगी। मतगणना का रूझान नौ बजे के बाद शुरू हो जाने की संभावना है। मतगणना के दौरान जिला मुख्यालय पर जुटने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नगर में भी पुलिस बल तैनात किये जा रहे है।
pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के राष्ट्रपति रेचिप तय्यप अर्दोआन ने कहा ‘मैं इसराइल के राष्ट्रपति का विमान अपने वायुक्षेत्र में घुसने की इजाज़त नही दिया’

आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…

7 hours ago

इसराइल हमास मध्यस्थता से पीछे हटे कतर ने कहा ‘बातचीत में शामिल पक्ष गम्भीर नहीं थे, इसीलिए मध्यस्थता से हम हटे’

तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…

7 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज़: कानपुर में मतदाताओं को रोक कर वोटर आईडी चेक करने पर दो एसआई निलम्बित, अखिलेश यादव की शिकायत पर लिया चुनाव आयोग ने संज्ञान

माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…

8 hours ago