Categories: Crime

अम्बेडकरनगइर के प्रमुख समाचार अनंत कुशवाहा के साथ

कर्मचारी के निधन पर शोक
आलापुर, अम्बेडकरनगर। जहांगीरगंज सीएससी पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तबियत खराब होने के उपरांत निधन हो गया जिससे सीएचसी कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामसूरत सीएचसी जहांगीरगंज में चतुर्थ श्रेणी पद पर तैनात थे। विगत सप्ताह उनकी तबियत अचानक खराब हुई। इसके उपरांत उन्हें जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां से हालत बिगड़ने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। सोमवार की रात को तबियत खराब होने से उनका निधन हो गया जिससे सीएचसी कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। सीएचसी अधीक्षक उदयचंद यादव, डॉ0 किरण शर्मा, दीपक मौर्य, सतीश मिश्रा, विमलेश यादव, अनीता यादव, अमला राव, गीता समेत अन्य कर्मियों ने कर्मचारी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
आर्य समाज ने मनाया वीर तृतीया उत्सव
अम्बेडकरनगर। आर्य समाज लोहिया नगर में बुधवार की सुबह पंडित लेखराम वीर तृतीया उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल कृषण ने तथा संचालन ज्ञान प्रकाश आर्य ने किया। इस दौरान सुबह साढे़ आठ बजे यज्ञमान दामोदर को पुरोहित आर्चाय विजय पाल आर्य ने विधि विधान से यज्ञ पूर्ण कराया तथा ईश्वर भक्ति व देश प्रेम के गीतो का गायन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोपाल कृष्ण ने पंडित लेखराम की धार्मिक वृत्ति एवं आर्य समाज के प्रचार के लिए किये गये उनके कार्याें की चर्चा की। ज्ञान प्रकाश आर्य ने बताया कि महर्षि दयानंद के कार्य को पंडित लेखराम ने आगे बढ़ाया। हिन्दुओं के बहुत बड़े धर्म परिवर्तन के विरूद्ध प्राणो की बाजी लगाकर उसे रोका। वे धर्म परिवर्तन को रोकने में सफल रहे। आचार्य विजय पाल आर्य ने बताया कि पंडित लेखराम का जन्म 1858 को हुआ था वे आर्य समाज के एक महान विचारक थे। उन्होने शुद्धि आंदोलन चलाया एवं हिन्दू, ईसाई व मुस्लिम को धर्म परिवर्तन से बचाया। इस दौरान मुख्य रूप से रामजन्म यादव, महेश नारायण, सागर, कुमारी छाया, कुमारी जूली, राजू धनुकार, पंडित राममगन आर्य, भोला धनुकार, आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के उपरान्त शांति पाठ एवं मिष्ठान वितरण का आयोजन किया गया।
भूसा खरीदने के बहाने घर में घुसा चोरी कि नियत से, परिजनों ने पकड़ के पुलिस को सौपा
भूसा खरीदने के बहाने चोरी की नीयत से घर मंे घुसे लोगों को परिजनों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। चकमा देकर भागे दो लोग अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। जानकारी के अनुसार जौनपुर जिले के रहने वाले संदीप सोनकर, संतोष सोनकर व दो अन्य लोग मिलकर भूसा खरीदने व बेचने का काम करते है। मंगलवार को चारों लोग मालीपुर थानान्तर्गत बेलउवा बरियारपुर निवासी भूसा ठेकेदार घनश्याम के बताने पर अकबरपुर थानान्तर्गत भवानीपुर गांव निवासी कृष्ण गोपाल तिवारी के यहां भूसा खरीदने गये थे। जिस समय यह लोग पहुंचे उस समय कृष्ण गोपाल के घर पर केवल एक वृद्ध महिला थी। मौका पाकर चारों लोग घर के अंदर घुस गये। थोड़ी देर में जब परिवार के अन्य लोग घर पहुंचे तो बाहरी लोगों को अंदर देख उनके होश उड़ गये। गुहार पर जुटे ग्रामीणों ने सभी को पकड़ लिया। उन्हे रातभर वहीं बैठाये रखा गया। सुबह दो लोगों ने ठेकेदार को बुलाकर लाने की बात कहीं व चकमा देकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने संदीप व संतोष को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनके पास से भूसा लदी गाड़ी भी कब्जे में ले लिया है। समाचार पे्रषण तक इस मामले में थाने में कोई तहरीर नहीं दी गयी थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी थी।
सियासी दिग्गजों ने संभाली प्रत्याशियों की कमान
आलापुर विधानसभा चुनाव का हाल
आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में आगामी नौ मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी प्रमुख सियासी दलों के दिग्गजों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की कमान संभाल ली है। सियासी दलों के दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क करने में जुटे हैं। सपा प्रत्याशी संगीता कन्नौजिया के समर्थन में कैबिनेट मंत्री अहमद हसन, सपा जिलाध्यक्ष हीरालाल यादव, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, टांडा के सपा विधायक अजीमुलहक पहलवान, समाज सेवी धर्मवीर सिंह बग्गा, समेत कई अन्य सपा नेता क्षेत्र में बैठक व जनसंपर्क कर सपा प्रत्याशी संगीता के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी अनीता कमल के समर्थन में भाजपा जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रकाश यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दशरथ यादव, समेत कई अन्य नेता क्षेत्र में सघन जनसंपर्क व नुक्कड़ सभा के माध्यम से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं। वहीं बसपा प्रत्याशी त्रिभुवन दत्त के समर्थन में भी कई बड़े नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए फिलहाल अभी आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में आगामी नौ मार्च को मतदान होगा लेकिन सियासी दलों के दिग्गज विधानसभा क्षेत्र में तूफानी जनसंपर्क पर सियासी पारा चढ़ाने में लगे हैं।
लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयत्नशील रहे छात्र: सुरेन्द्र
कक्षा 12 की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित
आलापुर, अम्‍बेडकरनगर। लक्ष्‍यों की प्राप्ति हेतु सतत प्रयत्‍नशील रहें। प्रत्‍येक छात्र-छात्रा को अपने लक्ष्‍यों की प्राप्ति हेतु सतत प्रयत्‍नशील रहना चाहिए। इसके लिए हमें भले ही संघर्ष करना पड़े। उक्त बाते पंडित त्रिलोकीनाथ स्‍मारक इण्‍टर कालेज हथिनाराज पिपरी में कक्षा 12 की छात्राओं की विदाई के अवसर पर प्रबंधक सुरेन्‍द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा।
उन्‍होने छात्र-छात्राओं की उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना करते हुए कहा विद्यालय एक परिवार है। परिवार से अलग होने पर दुख होता है लेकिन परिवार से सम्‍बन्‍ध बना रहता है। मिलना और बिछड़ना जीवन का क्रम है, विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय यादव ने बच्‍चों को अच्‍छे अंक प्राप्‍त करने हेतु टिप्‍स बतायें। उन्‍होने कहा कि शिक्षा ही व्‍यक्ति को संस्‍कारवान बनाती है। अच्‍छे संस्‍कार से गुरू, माता-पिता प्रसन्‍न होते है। विद्यालय की प्रवक्‍ता गुंजन ने कहा कि सपने वे नही होते जो सोने देती है सपने वो होते जो सोने नही देते। प्रवक्‍ता सबा अशफाक ने अपने विदाई गीत के माध्‍यम से आशीर्वाद देते हुए उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की। सहायक अध्यापक हरीलाल यादव ने कहा जीवन में गुरू ही बडा है जिसको अच्‍छा गुरू मिल जाये उसका जीवन धन्‍य हो जाता है। आप सभी को अपने गुरूओं के बताये हुए रास्‍ते पर चलना चाहिए। इसी में आपका उलज्‍जवल भविष्‍य निहित है। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्‍वती वन्‍दना से हुआ। कार्यक्रम में स्‍वागत गीत, विदाई गीत, वन्‍दना देवी गीत, और नृत्‍य आदि हुआ। सायमा खातून अपने विदाई गीत से सभी छात्र-छात्राओं के आंखो को नम कर दिया। कार्यक्रम की संचालन कक्षा 11 की छात्रा सबीहा सिद्दीकी व कक्षा 12 की छात्रा अफीफा अंजुम ने संयुक्‍त रूप से की। कार्यक्रम के अंत में कक्षा 11 की छात्र-छात्राएं अपने सीनियर छात्र-छात्रओं का उपहार देकर नम आंखो से विदा की। कक्षा 12 की छात्राओं ने अपने गुरूजनांे को उपहार देकर आशीर्वाद लिया। उक्‍त मौके पर विद्यालय की सभी अध्‍यापक एवं अध्‍यापिका मौजूद रहे।
पत्रकार के साथ हुई लूट की घटना के प्रति पुलिस उदासीन
स्कार्पियों के मालिक तक भी नहीं पहुच पायी पुलिस
पत्रकारों में आक्रोश
अम्बेडकरनगर। बीते शनिवार की रात वरिष्ठ पत्रकार अनिल तिवारी के साथ बेवाना थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना के प्रति पुलिस उदासीन बनी हुई है। पुलिस के इस रवैये के कारण पत्रकारों में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। हैरत की बात यह है कि पुलिस अभी तक गाड़ी के स्वामी से ही पूछताछ नहीं कर सकी है। इस बारे में जब थानाध्यक्ष बेवाना से पूछा गया तो उन्होने बेपरवाह अंदाज में कहा कि पुलिस को आजमगढ़ भेजा गया है। उनके इस बयान से साफ है कि पुलिस घटना को लेकर गंभीर नहीं है।
गौरतलब है कि शनिवार को कार्यालय बंद होने के बाद मुसईतपुर स्थित अपने घर जा रहे पत्रकार अनिल तिवारी के साथ बेवाना थाना क्षेत्र की रामपुर बाजार के निकट स्कार्पियों सवार बदमाशों ने मारपीट कर लूटपाट की थी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आराम से भाग निकले थे। हालांकि घटना की जानकारी होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस को देख बदमाश हड़बड़ा गये और उन्होने महरूआ-सुल्तानपुर मार्ग पर जयसिंहपुर थाना क्षेत्र में गाड़ी फंस जाने के कारण उसे छोड़कर भाग गये थे। जयसिंहपुर पुलिस ने रात में ही गाड़ी को बरामद कर लिया था। गाड़ी से पत्रकार की जैकेट व लाइसेन्स भी बरामद हुआ था जिससे गाड़ी के घटना में शामिल होने की पुष्टि हो गयी थी। गाड़ी मालिक के बारे में भी पुलिस को जानकारी हो गयी लेकिन पुलिस अभी तक आजमगढ़ जिले में स्थित उसके ठिकाने तक नहीं पहुंच पायी है। जाहिर है गाड़ी मालिक के गिरफ्त में आये बिना उसमें सवार लोगों के बारे में जानकारी कर पाना मुश्किल है। इसके साथ ही घटना का खुलासा भी तब तक हो पाना संभव नहीं है। फिलहाल इस घटना को जिस प्रकार से अंजाम दिया गया उससे साफ है कि यह पूरा मामला सुनियोजित तरीके से किया गया है तथा इसमें स्थानीय लोगों की संलिप्तता भी निश्चित रूप से प्रतीत होती है।
तापमान बढ़ने के साथ ही होने लगा गर्मी का एहसास
अम्बेडकरनगर। तापमान में धीरे-धीरे हो रही बढ़ोत्तरी से दिन में गर्मी का एहसास होने लगा है। सुबह-शाम होने वाली ठंडी भी अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है। इससे ऊनी कपड़ो के स्थान पर अब लोग सामान्य कपड़े पहने देखे जा रहे है। दिन में तेज धूप के कारण अप्रैल महीने का आभास हो रहा है। मौसम में अचानक आये इस बदलाव का असर गेहूं की फसल पर भी पड़ रहा है। गेहूं की जिन फसलों में देर से फूल आये है वे पछुआ हवा के झोको के चलते सूखने लगे है। फूलों के सूखने से गेहूं की उपजि पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। इसके अलावां तेज पछुआ हवा आम के बौरों के लिए भी नुकसान दायक साबित हो रही है। हवा की गर्मी से बौर सूखकर गिर जा रहे हैं। आमतौर पर मौसम में गर्मी का प्रभाव होली के बाद देखने को मिलता है लेकिन अभी होली को 10 दिन से ज्यादा शेष है लेकिन तापमान में बढ़ोत्तरी होने लगी है। समय पूर्व शुरू हुई गर्मी से इन आशंका को बल मिल रहा है कि इस बार लोगों को प्रचंड गर्मी से सामना करना होगा। ऐसे में लोगों को इसके लिए अभी से तैयार रहना होगा।
हिजाम की मासिक कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न
अम्बेडकरनगर। बुधवार को हिन्दू जागरण मंच की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक कैम्प कार्यालय पर आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रहलाद विश्वकर्मा ने तथा संचालन महामंत्री सीताराम सिंह ने किया। बैठक में प्रांतीय संगठन मंत्री दिनेश प्रताप सिंह एवं विभाग संयोजक हनुमंत कुमार सिंह उपस्थित रहे। बैठक में जिलाध्यक्ष ने जनपद की चार विधानसभाओं के महासंग्राम में हिन्दू जागरण मंच के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी अपने कर्तव्यों का पालन संगठन की दृष्टिा से उत्कृष्ट कार्य किया जिसके लिए संगठन आपका आभारी है। प्रांतीय संगठन मंत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी नौ मार्च को होने वाले आलापुर विधानसभा चुनाव में संगठन की मंशा के अनुरूप एक जुट होकर कार्य करना है। विभाग संयोजक हनुमंत कुमार सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती हेतु आगामी 11 मार्च के विशेष अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जायेगी। नये कार्यकर्ताओं को संगठन में जोड़ने का अभियान चलाया जायेगा। बैठक में प्रमुख रूप से पारसनाथ सिंह, महंथ घनश्याम, कार्यालय प्रभारी रामभरत तिवारी, राकेश मद्धेशिया, जनार्दन शुक्ला, रामजीत कन्नौजिया, वयंकम मिश्रा, राजू, रामदुलार, विजय शुक्ला, रामतीरथ मौर्या, रामहित वर्मा, ओमकार सिंह, सुभाष मौर्य, धर्मानुरागी, रामानुज शास्त्री, आदि उपस्थित रहे।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago