Categories: Crime

आलिया भट्ट को मिली जान से मारने की धमकी,बॉलीवुड जगत सकते में

करिश्मा अग्रवाल(विशेष संवाददाता)
डायरेक्टर महेश भट्ट  को व्हाट्स एप के लिए जरिये उत्तर प्रदेश के किसी शख्स ने ,फिरौती की मांग को लेकर आलिया भट्ट और उनकी पत्नी सोनी राजदान को मार डालने की धमकी मिली है।इस धमकी में कहा गया है कि अगर वो फिरौती की मांग को पूरी नहीं करते हैं तो  उनकी बेटी और मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट को जान से मार दिया जाएगा।

महेश भट्ट ने मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच में शिकायत कर दीहै. मुंबई पुलिस ने जानकारी दी है कि सेक्शन 387 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने  लखनऊ से संदीप साहू नाम के शख्स को लखनऊ से गिरफ्तार भी कर लिया है।संदीप ने अपना पंजाब नेशनल बैंक का अकाउंट महेश भट्ट को दे उसमे 50 लाख की रकम डिपोजिट करने की माँग की थी। इसके बाद आलिया भट्ट जो अपनी फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया ‘के प्रमोशन में व्यस्त हैं,  की  सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस धमकी भरे संदेश में कहा गया है कि अगर पचास लाख रुपये नहीं दिये जाते है  तो उनकी बेटी आलिया भट्ट और पत्नी सोनी राजदान को मार डाला जाएगा।
महेश भट्ट ने खुद ट्वीट के जरिये ये जानकारी दी है –
A bolt from the blue in the form of an extortion call & threat to my family was nipped in the bud by the MH & UP police in tandem.Gratitude!
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt)
इसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही आम लोगों की प्रतिक्रिया भी आने लगी हैं।जल्द ही आलिया भट्ट की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ भी रिलीज होने वाली है।
pnn24.in

Recent Posts

पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को दिया कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

तैसीफ अहमद प्रयागराज: पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की…

8 hours ago

बिल्थरारोड: बर्तन साफ़ करने के नाम पर ठगों ने दिया घर के अंदर का सभी जेवर साफ़

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से लगातार चोरी की घटना…

8 hours ago