करिश्मा अग्रवाल(विशेष संवाददाता)
विधानसभा चुनावों के नतीजों ने भले ही किसी को ख़ुशी और किसी को गम दिया हो ,पर कई लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने अपनी पहली पार्टी को छोड़ ‘दूसरी’ पार्टी का दामन थामा और जीत गए वरना इनकी दास्तान शायद कुछ और होती।जानते है ऐसे प्रत्याशियों के बारे में,
1.रीता बहुगुणा जोशी:
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की कद्दावर ब्राह्मण नेता मानी जाने वाली रीता बहुगुणा जोशी ने चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया और बीजेपी के टिकट पर लखनऊ कैंट से न सिर्फ चुनाव लड़ा बल्कि मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव को भी हराया
2.नवजोत सिंह सिद्धू:
बीजेपी से मनमुटाव के बाद के सिद्धू के आम आदमी पार्टी से जुड़ने की बात सामने आई लेकिन आख़िर में कांग्रेस के टिकट पर अमृतसर विधानसभा से चुनाव लड़े और जीते।
3.सौरभ बहुगुणा जोशी:
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा जोशी के छोटे बेटे सौरभ बहुगुणा जोशी अपने पिता के भाजपा में जाने के साथ भाजपा से जुड़ गए।सौरभ को उत्तराखंड में सितारगंज से टिकट मिला।जहाँ उन्होंने जीत हासिल की।
4.स्वामी प्रसाद मौर्या
उत्तर प्रदेश में बसपा के पिछड़ी जाति के इस बड़े नेता ने चुनाव के ठीक पहले बसपा को छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया और पडरौना से जीत हासिल की।