Categories: Crime

नशा मुक्ति को किया जागरूक

करिश्मा अग्रवाल(विशेष संवाददाता)
साहू राम स्वरुप महिला महाविद्यालय में एक दिवसीय शिविर को नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया गया।योग विभाग की शिक्षिका डॉ गरिमा गंगवार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया के किस प्रकार नशे के उत्पाद धीरे धीरे शरीर में जहर फैलाकर असमय मृत्यु का कारण बनते है

आज की युवा पीढ़ी को इससे बचने की जरुरत है।तत्पश्चात छात्राओं ने नशा मुक्ति का सन्देश देते हुए रैली निकाली।अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का आयोजन डॉ समन ज़हरा जैदी एवं रूचि सिंघल ने किया।

pnn24.in

Recent Posts