Categories: Crime

भदोही – निकली साईं बाबा की पालकी

ओबैदुल्लाह अंसारी 

भदोही। नगर के गोलामंडी रामसहायपुर से गुरुवार को श्री साई बाबा की पालकी निकाली गई।जिसमें जिले भर के सैकडो साई भक्त बाबा का जयकारा लगाते नगर भ्रमण कर रामपुर साई धाम पहुंचे।वहा बाबा की भव्य आरती कर कार्यक्रम समाप्त हुआ।इससे पूर्व पालकी यात्रा में सामिल भक्तों का रजपुरा कालोनी केके श्रीवास्तव के आवास पर जलपान व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। केके श्रीवास्तव ने बताया की साई बाबा का हर वर्ष पालकी यात्रा निकाली जाती है।कहा साई बाबा का कथन है की सबका मालिक एक है।

जिस पर अमल करते हुए पालकी यात्रा के माध्यम से इशानियत का अमन का शांति का संदेश दिया जाता है।पालकी यात्रा सुबह 10 बजे गोला मंडी रामसहायपु मोहन लाल गुप्ता के आवास से होते हुए महादेव मंदिर, मेन रोड, अजीमुल्ला चौराहा, लिप्पन तिराहा, अहमदगंज गजिया, औराई रोड रजपुरा चौराहा होते हुए रामपुर साई धाम मंदिर पहुंचा।पालकी यात्रा में उपस्थिति साई भक्तों का पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ।जिसके बाद  बाबा की आरती कर समापन हुआ यात्रा में पुरुषो के साथ महिलाए भी उपस्थित रही। यात्रा में सामिल मुख्य रुप से मोहन लाल गुप्ता, केके श्रीवास्तव, बृजेश सिंह, दिनेश सिंह, शशांक गुप्ता, महेंद्र बिंद, सुशिल टिबरेवाल, संतु शर्मा, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, एडवोकेट रमेश चंद्र, बिंद्रा श्रीवास्तव, उषा जायसवाल, आशा टिबरेवाल, बबिता अग्रहरि, अनील मोदनवाल, सुरभि श्रीवास्तव, गौरी देवी, छोटे लाल श्रीवास्तव आदि साथ साथ रहे।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

10 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

13 hours ago